अरुणाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक फेमस संगीतकार ने लाइव शो के बीच स्टेज पर एक मुर्गे को काटा और फिर उसका खून पिया. सिंगर की इस शर्मनाक हरकत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अरुणाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिंगर कोन वाई सोन के खिलाफ प्रदेश की पुलिस ने एक्शन लिया है.
क्या है पूरा मामला?
27 अक्टूबर को अपने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सोन ने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान सार्वजनिक रूप से स्टेज पर एक मुर्गे को काटा और फिर उसका खून पी लिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और जानवरों के खिलाफ क्रूरता की रोकथाम के तहत मामला दर्ज कर लिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु संरक्षण संगठन पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा), भारत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. कोन वाई सोन अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा के रहने वाले हैं और अपने गानों के चलते वे अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता रखते हैं.
यह भी पढ़ें - Arunachal Pradesh Cloud Bust: अरुणाचल में बादल फटने से मची भारी तबाही, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
सिंगर ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर सिंगर ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने घटना को लेकर माफी मांगी है. सोन का कहना है कि स्टेज पर जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए था और अगर मेरे ऐसा करने से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.