Isha Ambani की बेटी को मिला '108 सोने की घंटियों' वाला अनोखा गिफ्ट, वायरल हुआ इस तोहफे का वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2023, 05:32 PM IST

Isha Ambani Daughter Aadiya Gift: ईशा अंबानी की बेटी आदिया को मिला गिफ्ट

Isha Ambani की बेटी आदिया को मिले एक अनोखे गिफ्ट का वीडियो सामने आया है, जिसमें 108 सोने की घंटियों के साथ देवी- देवताओं की शक्ति बयां की गई है.

डीएनए हिंदी: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपनी रॉयल लाइफस्टाइल को लेकर अकसर चर्चाओं में बनी रहती हैं. ईशा खुद प्रिंसेस की लाइफ जीती हैं तो उनके दोनों बच्चों आदिया (Aadiya Shakti Piramal) और कृष्णा के बारे में तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं. हाल ही में आदिया (Isha Ambani Daughter 108 Gold Bell Gift) को मिले एक गिफ्ट को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस गिफ्ट में 108 सोने की घंटियां लगी हुई हैं. इस अनोखे गिफ्ट में कुछ ऐसा खास है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ईशा अंबानी की बेटी आदिया को हाल ही में एक खूबसूरत गिफ्ट मिला है. ये गिफ्ट ना सिर्फ देखने में खूबसूरत बल्कि काफी महंगा और मीनिंगफुल है. इस गिफ्ट में 108 सोने की छोटी- छोटी घंटियां लगी हुई हैं. आदिया को मिले इस गिफ्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि इस गिफ्ट क सोने की घंटियों के साथ लाल रंग, दीयों और गेंदा के फूलों से किस तरह सजाया गया है. इसमें की दराज बने हुए हैं, जिसमें गुलाबी कागज में लिपटे कई कस्टमाइज्ड गिफ्ट रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Isha Ambani अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहुंची मुंबई, 300 किलो सोना दान करेगा परिवार

इस गिफ्ट को 9 स्टेप्स में खोला जाता है. हर स्टेप्स में देवी शक्ति के नाम और उनके अर्थ लिखे हुए हैं. इसकी 108 घंटियां हैं, हिंदू वेदों के 108 मंत्रों का प्रतीक हैं. इस गिफ्ट के जरिए देवी- देवताओं की शक्तियों का एक साथ वर्णन किया गया है. इस गिफ्ट से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि ईशा अंबानी 12 दिसंबर 2018 को उद्योगपति आनंद पीरामल संग शादी की थी. कपल के घर नवंबर 2022 में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था.

ये भी पढ़ें- Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ही नहीं, ये फेमस सेलेब्स भी हैं जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.