Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में एक्ट्रेस को बड़ी राहत, 15 घंटे पूछताछ के बाद गहराया था ED का शक

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 26, 2022, 11:15 AM IST

Jacqueline Fernandez Interim Bail: जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत 

Jacqueline Fernandez Bail: एक्ट्रेस जैकलीन से ED ने बीते दिनों 15 घंटों तक पूछताछ की थी जिसमें कई शॉकिंग बातें सामने आई थीं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से बीते काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर से संबंधों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में (Sukesh Chandrasekhar Money Laundering Case) पूछताछ की गई थी. ईडी (ED) की इस पूछताछ के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन है. इसके बाद उनके ऊपर जल्द एक्शन लेने की तैयारी भी चल रही थी. वहीं, इस बीच जैकलीन को बड़ी राहत मिली है. एक्ट्रेस को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचकले पर जमानत दी है.

Jacqueline Fernandez कोर्ट के सामने हुईं पेश

एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पहुंची थीं जहां पर उनसे 15 घंटे तक पूछताछ चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस पर ED का शक गहरा गया है. वहीं, अब इस केस में पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया. जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थीं.

ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के मामले में बुरी फंसी जैकलीन, महाठग के केस ने कर दिया नाक में दम

सोमवार को सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की पीठ के सामने जैकलीन के वकील ने अनुरोध किया था जिस पर कोर्ट ने अभिनेत्री को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है. इससे पहले पिछले सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के एक मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ‘ईओडब्ल्यू‘ के समक्ष पेश हुई थीं. यहां पर पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस की बैंक डिटेल्स मांगी गई थी.

ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडीस महाठग से करने वाली थीं शादी, इस एक्टर की बात नहीं मानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.