डीएन Sukesh Chandrashekhar Case: दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कल 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) के सामने पेश होने के लिए तलब किया है. एक्ट्रेस के अलावा फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने लीपाक्षी को जैकलीन के लिए ड्रेस और कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए पैसे दिए थे. जैकलीन को पहले 14 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे जबरन वसूली के एक मामले में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. श्रीलंका मूल की जैकलीन के लिए यह चौथा समन जारी किया है.
दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और फैशन डिजाइनर लीपाक्सी से आमने-सामने पूछताछ कर सकती है, जैसा कि जैकलीन और ठग सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी के बीच हुआ था. विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा कि अभिनेत्री से चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी कथित भूमिका और कथित तौर पर उन्हें दिए गए उपहारों के बारे में पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ें - जैकलीन फर्नांडीस महाठग से करने वाली थीं शादी, इस एक्टर की बात नहीं मानी
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार (15 सितंबर) को अभिनेता नोरा फतेही से उनके संबंधों और ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिले उपहारों के संबंध में पूछताछ की. विशेष पुलिस आयुक्त, ईओडब्ल्यू, रविंदर यादव ने कहा कि उनके बहनोई को 2021 में चंद्रशेखर से बीएमडब्ल्यू मिली थी.
बता दें सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों जेल में है. महाठग पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल शख्सियत सहित अलग अलग लोगों को धोखा देने का आरोप है. ईडी ने 17 अगस्त को चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की थी.
ये भी पढ़ें - Jacqueline Fernandez को पुलिस बार-बार क्यों भेज रही है समन, जानिए आखिर क्या है माजरा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.