Rajinikanth ने क्यों छुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर? अब थलाइवा ने खुद बताई वजह

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Aug 22, 2023, 09:52 AM IST

Rajinikanth 

सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) ने हाल ही में त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) के पैर छून पर सफाई दी है. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है.

डीएनए हिंदी: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) हाल ही में उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने यूपी के कई फेमस मंदिरों में दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) से भी मुलाकात की थी. उन्होंने सीएम के लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की थी और इस दौरान रजनीकांत ने उनके पैर भी छुए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और इस पर अलग से एक विवाद खड़ा हो गया था. वहीं, अब एक्टर ने इसको लेकर सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए थे.

दरअसल, सोमवार की रात को रजनीकांत चेन्नई वापस लौट गए थे. जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत की थी. इस दौरान उनसे योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर पूछा गया था. जिसके बाद जेलर एक्टर ने कहा कि चाहे कोई सन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर झुकना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों. मैंने यही किया. एक्टर ने अपने पैर छूने वाली बात पर साफ कर दिया कि वह योगी और सन्यासी के सम्मान में ऐसा करते हैं फिर चाहे वो उनसे उम्र में ही छोटे क्यों न हो. 

ये भी पढ़ें- Jailer ने 11 दिनों में कमाए 500 करोड़, तोड़ डाले रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

पैर छूने पर ट्रोल हुए थे रजनीकांत

बता दें कि रजनीकांत के द्वारा सीएम योगी के पैर छूने पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. लोगों ने 72 साल के रजनीकांत के कम उम्र के योगी के पैर छूने पर सवाल उठाए थे और इसपर नाराजगी भी जाहिर की थी. 

ये भी पढ़ें- Rajinikanth: बिना इजाजत के नहीं हो सकेगा रजनीकांत के नाम और फोटो का इस्तेमाल, जारी किया पब्लिक नोटिस

रजनीकांत की जेलर ने कर ली 500 करोड़ की कमाई

आपको बता दें कि रजनीकांत ने सीएम योगी के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म जेलर देखी थी. एक्टर की यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने 11 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही इसके सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.