डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिग्गज स्क्रीनराइटर, गीतकार, और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है. कुछ समय पहले कंगना रनौत के एक बयान को लेकर जावेद अख्तर ने उनपर मानहानि (Javed Akhtar Kangana Ranaut Defamation Case) का केस दर्ज करवाया था. इस मामले को लेकर हाल ही में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान जावेद अख्तर ने चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपना पक्ष रखा.
जावेद अख्तर ने कहा था कि कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 2020 में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे. इसे लेकर उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी की सुनवाई के दौरान जावेद ने कहा कि वो अपने ऊपर लगे आरोपों से हैरानी में हैं.
उन्होंने कोर्ट में कहा 'मैं लखनऊ से हूं, वहां पर तू नहीं बल्कि आप कहना सिखाया जाता है. चाहे कोई आपसे 30-40 साल छोटा ही क्यों ना हो. मैंने कभी अपने वकील तक से तू कह कर बात नहीं की.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की बढ़ेंगी मुश्किलें, Javed Akhtar के मानहानि केस में जल्द होगी कोर्ट में सुनवाई
जावेद अख्तर ने कहा 'फरवरी 2020 में कंगना रनौत ने एक फिल्म मैगजीन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था. तब मैंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी और इसे जाने दिया. फिर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया और कंगना का इंटरव्यू चर्चा में आ गया. उन्होंने मुझपर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया तब मुझे अपमानित महसूस हुआ. कंगना ने ये तक कहा कि मैं सुसाइड ग्रुप का हिस्सा हूं और लोगों को सुसाइड के लिए उकसाता रहता हूं. ये सच नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
जावेद अख्तर ने कोर्ट में ये भी कहा कि वो और उनकी पत्नी शबाना आजमी कंगना रनौत की एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. फिलहाल इस मामले की अब अगल सुनवाई 12 जून को होगी. ऐसे में देखना ये होगा कि कंगना का इसपर क्या रिएक्शन आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.