डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय सातवें आसमान पर हैं. पठान के बाद इसी साल रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म जवान (Jawan) धमाकेदार कमाई कर रह है. फिल्म ने अब कर करोड़ों की कमाई (Jawan Box office collection) कर ली और इसका सिलसिला अब भी जारी है. देश में ही नहीं दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन देखने लायक है. आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया और कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं.
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 13 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 508.28 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ शुरुआती आंकड़ों की मानें को 14वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं फिल्म ने रिलीज के साथ ही पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जवान ने अब कर वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर लिया है.
ये भी पढ़ें: OTT वाली Jawan होगी खास, देख सकेंगे ये स्पेशल सीन
Jawan ने तोड़े ये रिकॉर्ड
एटली के निर्देशन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आए. जवान 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. साथ ही अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. यह फिल्म सबसे तेजी से 400 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फिल्म भी है. ये 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली सबसे तेज फिल्म है.
यही नहीं अपने पहले संडे को जवान ने 80.10 करोड़ रुपये कमाकर किसी भारतीय फिल्म के एक दिन में सबसे बड़ी कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसने तीन दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. यह उपलब्धि अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने हासिल नहीं की है. 'पठान' चार दिन में इस मुकाम पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: Jawan की सफलता के बाद Atlee ने डाली अब ऑस्कर अवॉर्ड्स पर नजर, Shah Rukh Khan संग करेंगे डिस्कशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.