Jawan और Pathaan की कमाई है फेक? एक शख्स ने किया ट्रोल, शाहरुख खान ने यूं लगा दी क्लास

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 07, 2023, 06:48 AM IST

Shah Rukh Khan शाहरुख खान 

साल 2023 में आई Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan और Pathaan ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. हालांकि कई लोग इसकी कमाई को फेक बता रहे हैं. ऐसे लोगों को किंग खान ने रिप्लाई दिया है.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. देश में ही नहीं दुनियाभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं साल 2023 में एक्टर की बैक टू बैक दो फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी. हम बात कर रहे हैं फिल्म जनवरी में आई पठान (Pathaan) और सितंबर में रिलीज हुई फिल्म जवान (Jawan) की. अब एक्टर जल्द ही डंकी (Dunki) में नजर आने वाले हैं. इसी बीच एक्टर की फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को लेकर सवाल उठ रहे हैं जिसपर किंग खान ने जवाब देकर उनकी बोलती बंद हो गई है. 

शाहरुख खान ने बुधवार को एक बार फिर #AskSRK सेशन के दौरान फैंस से बातचीत की. सवालों की झड़ी के बीच, किंग खान ने उस ट्रोल को भी जवाब दिया, जिसने उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों को 'पीआर' स्टंट कहा था. हालांकि फिल्म को ट्रोल करने की कोशिश करने वाले यूजर्स को जवाब देते समय शाहरुख अपने मजाकिया अंदाज में थे. 

एक यूजर ने लिखा 'आपकी प्रभावी और कुशल पीआर टीम के कारण आपकी पिछली दो टट्टी फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं. क्या आपको अब भी अपनी पीआर और मार्केटिंग टीम पर भरोसा है कि Dunki भी हिट होगी और बॉलीवुड से एक और गोल्डन टट्टी होगी.' 

इसपर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा 'आम तौर पर मैं आप जैसे आश्चर्यजनक रूप से बुद्धिमान लोगों को जवाब नहीं देता लेकिन आपके मामले में मैं एक ऐसा कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको कब्ज का इलाज कराने की जरूरत है. मैं अपनी पीआर टीम से आपको कुछ गोल्डन दवाएं भेजने के लिए कहूंगा. आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Dunki में कतई मिस ना करें ये 5 बेस्ट सीन, आखिरी वाला 'जवान' की कॉपी?

फिलहाल कलेक्शन की बात करें तो जवान ने दुनियाभर में 1146 करोड़ कमाए थे. वहीं पठान का कलेक्शन 1050 करोड़ रहा. दोनों ही फिल्में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद पठान से एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की थी.  

ये भी पढ़ें: 2023 रहा इन 12 फिल्मों के नाम, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के साथ बनाए रिकॉर्ड

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.