डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म जवान(Jawan) को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है. हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था. जिसके चलते शाहरुख खान खबरों में बने हैं. दरअसल, इस फिल्म में वह पहली बार अपने करियर में गंजे हुए हैं. एक्टर का गंजा लुक देख उनके फैंस काफी हैरान रह गए थे. शाहरुख खान का यह गंजा लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान के इस गंजे लुक को लेकर काफी मीम्स भी बन रहे हैं. हालांकि एक्टर के इस गंजे लुक ने लोगों का काफी ध्यान खीचा है. वहीं, उनके सिर के बाएं कान की तरफ एक टैटू भी नजर आ रहा है. एक्टर के सिर पर बने इस टैटू- मां जगत जननी लिखा है, जिसका अर्थ होता है, जगत माता.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan: सिंपल सादे अंदाज में उमरा करने पहुंचे किंग खान, फोटोज हुईं वायरल
जवान के प्रीव्यू ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रीव्यू ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. फिल्म के प्रीव्यू को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में एक्टर के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, रिद्दी डोगरे जैसे कलाकार हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखेंगी. वहीं नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर से भरपूर है.
शाहरुख खान बनेंगे हीरो या विलेन
वहीं, फिल्म को लेकर अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि शाहरुख खान इसमें हीरो बने हैं या फिर विलेन. दरअसल, प्रीव्यू की शुरुआत में वह ऑफिसर के रोल में दिखते हैं और आखिर में वह विलेन के रोल में. जिसके चलते उनके कैरेक्टर को लेकर अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की Jawan में नजर नहीं आएंगे Allu Arjun, जानें पुष्पा ने क्यों ठुकराया फिल्म का ऑफर
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में हुई है. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा शाहरुख डंकी की तैयारी में भी लगे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू दिखाई देंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.