जेल जाएंगी दिग्गज एक्ट्रेस Jaya Prada, पुराने मामले में मिली सजा, लगा इतने रुपये का जुर्माना

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Aug 12, 2023, 07:34 AM IST

Jaya Prada

दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा( Jaya Prada)को एक पुराने मामले में चेन्नई की अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है और 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

डीएनए हिंदी: दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा( Jaya Prada) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह अपनी बेहतरीन फिल्मों और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से लेकर धर्मेंद्र(Dharmendra), जितेंद्र(Jitendra) जैसे एक्टर्स शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और राजनीति में व्यस्त हैं. इन सभी के बीच एक्ट्रेस के खिलाफ चल रहे  एक पुराने मामले में फैसला आया है. 

दरअसल, दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा को चेन्नई की एक अदालत ने एक पुराने मामले में छह महीने जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया और उनके दो अन्य साथी राम कुमार और राजा बाबू को भी इस मामले में दोषी पाया गया है. 

ये भी पढ़ें- Vikrant Massey की 12th Fail का टीजर हुआ आउट, इस आईपीएस अधिकारी के जीवन पर आधारित है फिल्म

थिएटर में काम कर चुके सदस्यों की काटी थी सैलरी

कुछ साल पहले जया और उनके पार्टनर के पास चेन्नई में एक सिनेमा हॉल था, लेकिन उन्हें बहुत नुकसान हो रहा था. इसलिए उन्होंने उसे बंद कर दिया था. मूवी थिएटर में काम कर चुके स्टाफ सदस्यों ने अपनी सैलरी से काटी गई ईएसआई राशि नहीं चुकाने के लिए भागीदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

ये भी पढ़ें- ओटीटी पर रिलीज हुई Prabhas की Adipurush, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म, जानें पूरी डिटेल्स

कोर्ट ने सुनाई एक्ट्रेस को सजा

रिपोर्ट के मुताबिक लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने जया प्रदा और उनके साथियों के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया है. यह भी सुझाव दिया गया है कि एक्ट्रेस ने भी आरोपों को स्वीकार कर लिया है और मामले को खारिज करने की मांग करते हुए लंबे बकाया पैसों का भुगतान करने का वादा किया है. हालांकि अदालत ने उसकी अपील को खारिज कर दिया और जुर्माना और जेल जाने का फैसला सुनाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.