Jiah khan Death Anniversary: दस साल बाद भी इंसाफ के लिए लड़ रही हैं मां राबिया खान, Sooraj Pancholi को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2023, 01:12 PM IST

Jiah khan Death Anniversary: जिया खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रही जिया खान (Jiah khan Death Anniversary )की आज पुण्यतिथि है. एक्ट्रेस ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली थी.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में फिल्म गजनी(Ghajini)से अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस जिया खान (Jiah khan Death Anniversary )की आज पुण्यतिथि है. एक्ट्रेस ने 3 जून 2013 को अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली थी. आईये जानते हैं, एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों के बारे में.

जिया खान (Jiah khan) का जन्म 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था.  एक्ट्रेस का असली नाम नफीसा रिजवी खान था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में यानी की 16 साल की उम्र में की थी. उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म तुमसा नहीं देखा में एक्ट किया था. हालांकि उनकी उम्र के मुताबिक यह किरदार काफी मैच्योर था, जिसके चलते उन्हें दिया मिर्जा ने रिप्लेश किया था. वहीं, उसके बाद उन्हें साल 2007 में आई राम गोपाल वर्मा की विवादित फिल्म 'निशब्द' में मौका मिला था. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था. फिल्म की कहानी के चलते यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि जिया को इस फिल्म के लिए काफी सराहा गया था. इसके बाद उन्हें फिल्म गजनी में मौका मिला था. इस फिल्म में आमिर खान और असिन ने मुख्य भूमिका अदा की थी. वहीं, जिया ने इस फिल्म में सुनीता का किरदार निभाया था,जो कि एक मेडिकल स्टूडेंट थी. एक्ट्रेस ने आखिरी फिल्म हाउसफुल की थी. हालांकि हाउसफुल के बाद एक्ट्रेस ने एक फिल्म साइन की थी, जिसका नाम था आप का साया. इस फिल्म में एक्ट्रेस रणबीर कपूर की पत्नी की भूमिका निभाने वाली थीं, लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी. 

ये भी पढ़ें- Jiah Khan को 10 साल बाद मिलेगा न्याय? सुसाइड केस में कल आएगा आखिरी फैसला

सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थी जिया

वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो वह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था. साथ ही दोनों लिव इन में रहते थे. इसी बीच एक्ट्रेस ने साल 2013 की 3 जून को अपने जुहू, मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर इस दुनिया से विदा ले ली थी. 

ये भी पढ़ें- Jiah Khan Case: कोर्ट ने सुनाया आखिरी फैसला, जिया खान मामले में सूरज पंचोली हुए बरी

सूरज को इज्जत के साथ किया गया रिहा

एक्ट्रेस के निधन के बाद कई सारी चीजें सामने आई थीं. एक्ट्रेस के घर से छह पन्नों का सुसाइडल नोट मिला था. इस नोट के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार उनका बॉयफ्रेंड यानी कि सूरज पंचोली थे, जिसके बाद सूरज पंचोली को पुलिस ने कस्टडी में लिया था. एक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. हालांकि दस साल तक इस मामले की सुनवाई के बाद अप्रैल 2023 में सूरज पंचोली को इज्जत के साथ रिहा कर दिया गया था. अदालत का कहना था कि कम सबूतों के चलते सूरज को इस मामले बरी किया जा रहा है.

जिया खान की मां लड़ रही इंसाफ की लड़ाई

हालांकि इसके बाद भी एक्ट्रेस की मां राबिया खान आज भी इंसाफ के लिए लड़ रही हैं. उनका कहना है कि यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं है, यह एक मर्डर है. उन्होंने सूरज के बरी होने पर कहा था कि मैं मां हूं और अपनी बेटी के लिए लडूंगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.