डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड मामले में कोर्ट ने आखिरी फैसला सुना दिया है. इस मामले में सूरज पंचोली को राहत मिली है क्योंकि मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए उन्हें आरोपों से बरी कर दिया है. मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने मामले में 'सबूतों की कमी' का हवाला दिया है. अब, फैसले के बाद, सूरज पंचोली ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की बात लिखी है. सूरज (Sooraj Pancholi) ने कहा कि उन्होंने ना केवल केस जीता है, बल्कि अपनी गरिमा और विश्वास भी वापस पा लिया है.
लगभग 10 सालों के बाद कोर्ट ने जिया खान की मौत के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ आज फैसला सुनाने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. रिहा होने के बाद अपने बयान में सूरज पंचोली ने कहा, 'फैसले ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद हराम कर दी, लेकिन आज न केवल मैंने अपने खिलाफ ये मुकदमा जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है. इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी इस तरह के गंभीर आरोपों के साथ दुनिया का सामना करना. मैं आशा और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ भी मैंने झेला है, मुझे नहीं पता कि मुझे मेरे जीवन के ये 10 साल कौन वापस देगा, लेकिन मैं मुझे खुशी है कि ये आखिरकार न केवल मेरे लिए बल्कि विशेष रूप से मेरे परिवार के लिए खत्म हो गया है. इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है.'
इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टोरी भी शेयर की और लिखा 'सच हमेशा जीतता है! #GodisGreat.'
ये भी पढ़ें: Jiah Khan केस में Sooraj Pancholi के बरी होने पर निराश हुईं एक्ट्रेस की मां, हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कही बात
वहीं जिया खान की मां राबिया ने कोर्ट के फैसले के बाद नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस की मां ने कहा 'मेरा बच्चा कैसे मरा? उसकी मौत का कारण अभी भी पेंडिंग है. मैंने शुरू से कहा है कि ये हत्या का मामला है.' इसके बाद जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि क्या वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी तो इसपर राबिया ने कहा 'हां, क्यों नहीं'.
बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिया ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसके आधार पर सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में सूरज को गिरफ्तार भी किया गया था पर वो कुछ महीने बाद रिहा हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.