Jigra Box Office Collection Day 1: धीमी रही Alia Bhatt की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़ में सिमटी जिगरा

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 12, 2024, 08:03 AM IST

Jigra

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस फिल्म ने पहले दिन खास कमाई नहीं की है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आलिया और वेदांग भाई-बहन के रोल में नजर आए हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट एक्शन अवतार में दिखीं हैं. इस मूवी से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थी. हालांकि मूवी ने पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है और कमाई भी कुछ खास अच्छी नहीं रही है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर.

वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में एक करोड़ से भी कम कलेक्शन किया था. दरअसल, कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक जिगरा ने एडवांस बुकिंग में 56.1 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जिगरा ने पहले दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक कम है. हालांकि वीकेंड पर कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Jigra Review: क्या हिट हुई Alia-Vedang की जोड़ी, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को दी कड़ी टक्कर? पढ़ें दर्शकों के रिएक्शन

जिगरा ने किया विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से कम कलेक्शन

सिनेमाघरों में जिगरा के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने जिगरा को मात देते हुए पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है और जिगरा को नुकसान झेलना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- Jigra Teaser: भाई Vedang को जेल से बचाने के लिए Alia ने लगाई जान, टीजर में दिखा धमाकेदार एक्शन

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

बता दें कि जिगरा आलिया भट्ट और वेदांग रैना के इर्द गिर्द घूमती है. यह फिल्म भाई-बहन के बारे में है. इसमें दिखाया गया है कि वेदांग रैना को एक झूठे आरोप में जेल भेज दिया जाता है, जिसके बाद आलिया भट्ट अपने भाई को बचाने के लिए सिस्टम से लड़ती हैं और उसे जेल से बाहर निकालती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.