Jigra Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन पकड़ी आलिया भट्ट की फिल्म ने रफ्तार, किया इतना कलेक्शन

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 13, 2024, 07:28 AM IST

Jigra

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) स्टारर फिल्म जिगरा (Jigra) , 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है. इस मूवी में पहली बार आलिया को एक्शन करते हुए देखा गया है. वहीं, फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कुछ खास नहीं रही है, लेकिन दूसरे दिन जिगरा की कमाई में उछाल आया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर. 

वासन बाला के निर्देशन में बनी जिगरा का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसके बाद से दर्शक को इससे काफी उम्मीदें थी. हालांकि जिगरा दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नजर उतर पाई. वहीं पहले दिन फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि उम्मीद से काफी कम है.

यह भी पढ़ें- क्या दोबारा मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं Alia Bhatt? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दूसरे दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो जिगरा के कलेक्शन में शनिवार को उछाल देखा गया है. फिल्म ने दूसरे दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दो दिनों में फिल्म ने कुल 11.05 करोड़ की कमाई कर ली हैं.

यह भी पढ़ें- Paris Fashion Week में Alia Bhatt ने किया डेब्यू, मैटेलिक आउटफिट पहन लूटी महफिल

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

आलिया भट्ट की जिगरा के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने जिगरा के मुकाबले बेहतर कमाई की है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. 

80 करोड़ के बजट में बनी जिगरा

बता दें कि जिगरा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बनी है. फिल्म को आलिया भट्ट ने सह-निर्मित किया है. फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना के अलावा मनोज पाहवा अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक जिगरा को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.