डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला कंपनी के मालिक अब इक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) को संभालते नजर आएंगे. वहीं, इस खबर ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. हर कोई इस खबर पर अपना रिएक्शन देता दिखाई दे रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एलन मस्क से एक डिमांड भी कर डाली है. कंगना ही नहीं अपने फैन अकाउंट के जरिए भी एक जैसी ही डिमांड की जा रही है जिसके स्क्रीनशॉट खुद कंगना ने शेयर किए हैं.
Kangana Ranaut के ट्विटर अकाउंट से जुड़ा है मामला
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट पिछले साल सस्पेंड हुआ था. उन पर ट्विटर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके बाद से वो अब तक ट्विटर से गायब हैं. वहीं, ट्विटर से बैन होने के बाद कंगना इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हो गई है. हाल ही में उन्होंने ट्विटर से जुड़े इस पूरे मामले पर इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. कंगना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने पर खुशी जाहिर की है और बिना कुछ कहे अपने अकाउंट को रीस्टोर करने की मांग भी कर डाली है.
ये भी पढ़ें- Kantara देखकर Kangana Ranaut का हुआ ऐसा हाल, बताया थिएटर में क्या कह रहे थे लोग?
लोगों ने Elon Musk से की ये डिमांड
कंगना ने अपने फैंस के ट्विटर पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें कंगना को ट्विटर पर वापस लाने की मांग की जा रही है. कंगना की इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखें तो @moron_humor नाम के यूजर ने डोनाल्ड ड्रम्प का बयान और कंगना के ब्लॉक्ड अकाउंड का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा- फ्रीडम और स्पीच के लिए, उम्मीद है आप @elonmusk के साथ @KanganaTeam का अकाउंट रीस्टोर करेंगे'.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut एक और बायोपिक में दिखेंगी, इस बंगाली एक्ट्रेस का निभाएंगी रोल
कंगना रनौत ने यूं दिया सपोर्ट
इसके अलावा कंगना ने अपने पोस्ट में एक न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन भी शेयर की जिसमें लिखा है, एलन मस्क ने ट्विटर का चार्ज लिया और सीईओ पराग अग्रवाल सहित उच्च पदों पर बैठे दूसरे लोगों को हटा दिया. इस पोस्ट में एलन के फैसले का सपोर्ट करते हुए उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी शेयर किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.