डीएनए हिंदी: इन दिनों एक के बाद एक धड़ाधड़ा बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड मूवी 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई है और इसकी अब तक की कमाई को लेकर रिपोर्ट सामने आ गई है. सामने आए 'चंद्रमुखी 2' के बॉक्स ऑफिस (Chandramukhi 2 Box Office) आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंगना की एक और फिल्म टिकट खिड़की पर धड़ाम होने वाली है.
कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की फिल्म फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को 50 से 60 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. यानी इसे प्रॉफिटेबल बनने के लिए 100 करोड़ तक पहुंचना होगा. हालांकि, पहले दिन के आंकड़े देखकर ऐसा नहीं लगता है. जहां एक तरफ बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक कंगना की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. 'चंद्रमुखी 2' में मेकर्स ने एक्शन, कॉमेडी, हॉरर और रोमांस सब एक साथ दिखाने की कोशिश की है. यही वजह है कि फिल्म दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें- Chandramukhi 2 Review: Kangana Ranaut ने पहली बार किया ऐसा काम, जानें फिल्म देखकर क्या बोली जनता
फिल्म में कंगना को तो तारीफें मिलीं लेकिन मेकिंग में ये मूवी मात खा गई. इस फिल्म के जरिए कंगना ने पहली बार हॉरर जॉनर में कदम रखा था और दर्शकों को इसकी कई बातें फीकी लगीं. जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इससे पहले कंगना की पिछली 4 फिल्में फ्लॉप रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो इसके बाद कंगना के पास फिल्म 'इमरजेंसी' है, जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut की फिल्म Tejas का बदलेगा नाम? फैंस ने की Uri 2 रखने की मांग, जानें वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.