डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो इंडस्ट्री और देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपनी मां (Kangana Ranaut Mother) की सादगी बयां करते हुए बताया है कि उनका एटीट्यूड कहां से आता है. उन्होंने बताया कि उनकी मां किस तरह 7 से 8 घंटे खेतों पर काम करती रहती हैं और चकाचौंध से दूर ही रहती हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच (Casting Couch) की तरफ भी इशारा किया है.
Kangana Ranaut ने बयां की मां की सादगी
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरीज शेयर की हैं और लिखा है कि 'ये मेरी माता जी हैं, रोज 7 से 8 घंटे खेती करती हैं. लोग अकसर घर आते हैं तो पूछते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना हैं. ये विनम्रता से अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देकर और कहती हैं कि मैं ही उनकी मां हूं. धन्य हैं मेरी माता और उनकी चरित्र'.
वो आगे लिखती हैं कि 'मेरी मां संस्कृता भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. बस एक ही शिकायत है कि फिल्म के सेट पर नहीं आना चाहती हैं. बाहर खाना नहीं खाना चाहतीं, सिर्फ घर का खाना खाएंगी. मुंबई नहीं आना चाहतीं, विदेश नहीं जाना चाहती हैं और अगर हम फोर्स करते हैं तो जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरण में रहें भी तो कैसे रहें'.
ये भी पढ़ें- 'अगर गोली नहीं मारी तो चर्चा के लिए तैयार हूं', कंगना रनौत ने स्वीकार की अमृतपाल की चुनौती, कह डाली बड़ी बात
'मैं शादियों में डांस नहीं कर सकती'
कंगना ने अपनी अगली स्टोरी में लिखा- 'मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं. मैं राजनेताओं, नौकरशाहों और बिजनेस वाले परिवार से आती हूं. मेरी मां 25 सालों तक एक अध्यापिका रही हैं. फिल्म माफिया को समझना पड़ेगा कि मेरा एटीट्यूड कहां से आता है और ये भी समझना पड़ेगा कि मैं चीप हरकतें नहीं कर सकती और उनकी तरह शादियों में डांस नहीं कर सकती हूं'.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
मां ने सिखाई हैं ये बातें
उन्होंने आगे लिखा- 'फिल्म माफियाओं ने हमेशा मेरे एटीट्यूड को अहंकार बताया है. मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि सिर्फ एक रोटी और नमक खाकर गुजारा कर लो लेकिन किसी से भीख मत मांगना. मुझे सिखाया गया है कि ऐसी चीजों को ना कर तो जो तुम्हारे उसूलों के खिलाफ हैं. वो लोग मुझे चिढ़ाते हैं और पागल कहते हैं क्योंकि मैं खी- खी और गॉसिप नहीं करती हूं. शादियों में डांस नहीं करती हूं या हीरो के कमरों में नहीं जाती हूं. मैं एक फिल्म में अपनी जीवन भर की कमाई लगा देती हूं'.
'मैं राक्षसों का नाश करने आई हूं'
कंगना कहती हैं कि मेरे पास कुछ नहीं है लेकिन मां को खेत में काम करते हुए देखती हूं तो लगता है मेरे पास सबकुछ है. मेरा क्या बिगाड़ लोगे, मैं यहां आई हूं राक्षसों का सर्वनाश करने. मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए'.