डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के फैंस के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. पूरे डेढ़ साल बाद आखिरकार एक्ट्रेस की ट्विटर पर वापसी हो चुकी है. क्वीन एक्ट्रेस ने आज यानी मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपना पहला ट्वीट शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी. एक्ट्रेस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'सभी को हेलो, यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है.' इधर, जैसे ही फैंस की नजर इसपर पड़ी, कंगना रनौत का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया.
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का बिहाइंड द सीन (Emergency BTS) वीडियो शेयर कर यूजर्स को फिल्म की रिलीज के बारे में भी जानकारी दी. अपने दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी.'
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut का शॉकिंग खुलासा, फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए गिरवी रखी सारी प्रॉपर्टी
इधर, इन दोनों ट्वीट को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा है. फैन्स कंगना रनौत की वापसी की खबर सुनकर खुशी से झूम उठे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम बैक क्वीन' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे वाह, ये हुई ना बात.' तीसरे ने लिखा, 'आपको वापस यहां देखकर वाकई बहुत खुशी हुई.' इसके अलावा कई यूजर्स मीम्स शेयर कर खुशी जाहिर करते नजर आए.
यहां देखें फैंस का रिएक्शन-
यह भी पढ़ें: Milind Soman निभाएंगे Kangana Ranaut की 'इमर्जेंसी' में ये अहम किरदार, रिलीज हुआ पोस्टर
बता दें कि साल 2021 के मई महीने में कंगना रनौत ने बंगाल इलेक्शन के दौरान होने वाली हिंसा के खिलाफ एक कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था जिसके चलते एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस पर ट्विटर की पॉलिसीज को खराब करने के आरोप भी लगाए गए. कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करते हुए कहा गया था कि उनके द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट्स, लगातार ट्विटर की पॉलिसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस बाकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहीं और अब पूरे डेढ़ साल बाद उनका ट्वीटर अकाउंट भी रीस्टोर हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.