Kangana Ranaut on Pathaan: 'इस देश ने केवल खानों से प्यार किया है', Shah Rukh Khan की फिल्म को लेकर क्यों बोलीं कंगना रनौत?

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Jan 29, 2023, 10:20 AM IST

Kangana Ranaut ने एक बार फिर Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर ऐसा बयान दिया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर पर अपनी वापसी (Kangana Ranaut Back on Twitter) के साथ ही आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर उनकी राय सुर्खियों बटोर रही हैं. कंगना कभी किंग खान की फिल्म की तारीफ करती तो कभी इसे लेकर पठान और शाहरुख खान दोनों पर तंज कसती नजर आ रही हैं. इस बीच अब उनका एक और ट्वीट वायरल होने लगा है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक प्रोड्यूसर ने पठान की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को पठान की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. इससे साबित होता है कि-
1) हिंदू और मुस्लिम दोनों की शाहरुख खान को बराबर प्यार करते हैं. 
2) बॉयकॉट विवाद से फिल्म को नुकसान नहीं, उल्टा फायदा हुआ है.
3) इरॉटिक और अच्छा म्यूजिक काम करता है.
4) और भारत सुपर सेक्यूलर है.

यह भी पढ़ें- 'पठान' पर बोलीं कंगना रनौत, 10 साल में शाहरुख खान की पहली फिल्म चली

इधर, प्रोड्यूसर के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'बहुत अच्छी एनालिसिस....इस देश ने केवल और केवल खानों से प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ खानों से... इसके अलावा मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर भी लोगों का अलग ही जुनून देखने को मिला है. इसलिए इंडिया पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत होगा...पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.'

यहां देखें कंगना रनौत का ट्वीट-

 

यह भी पढ़ें- Pathaan से जल गईं Kangana Ranaut? करोड़ों की कमाई पर एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात

बता दें इससे पहले पठान को लेकर अपने पॉजिटिव बयान के चलते ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे जो खूब वायरल भी हुए. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा था, 'लोग पठान को लेकर नफरत पर प्यार की जीत का दावा कर रहे हैं, मैं मानती हूं लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर?  सटीक बात करें कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, यह भारत का प्यार और समावेश है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म आती है.'

 

 

अपनी बात जारी रखते हुए एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'भारत की भावना है कि जो इसे नफरत से परे महान बनाती है. यह भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है. लेकिन जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें... पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है... गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम..जय श्री राम.'

 

 

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी कर ली है. इमरजेंसी शायद इस साल रिलीज की जाए. कंगना रनौत ने इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.