Kangana Ranaut: चौथी बार बायोपिक में नजर आएंगी कंगना, बंगाली रंग-मंच की इस दिग्गज अदाकारा का निभाएंगी रोल

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Oct 19, 2022, 04:45 PM IST

Kangana Ranaut कंगना रनौत 

Kangana Ranaut एक बार फिर एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस बार वो बंगाली थिएटर की दिग्गज एक्ट्रेस के रोल में पर्दे पर दिखने वाली हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस इस बायोपिक फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही साथ इसे डायरेक्ट भी कर रही हैं. वहीं अब कंगना के हाथ एक और बायोपिक लग गई है. कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट में बंगाल की दिग्गज थिएटर सुपरस्टार बिनोदिनी दासी उर्फ 'नटी बिनोदिनी' की भूमिका निभाने वाली हैं. बिनोदिनी बंगाल के इतिहास में एक महान थिएटर सुपरस्टार हैं. उन्होंने महिलाओं को रंगमंच में कदम रखने के लिए प्रेरित किया था.

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, थलाइवी (जे जयललिता), और अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (इंदिरा गांधी) के बाद अब कंगना रनौत एक और बायोपिक फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में बंगाल के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक बिनोदिनी दासी उर्फ 'नटी बिनोदिनी' की भूमिका निभाएंगी. 

इस मेगा-बजट फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे, जिन्होंने परिणीता और मर्दानी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. प्रकाश कपाड़िया ने फिल्म की कहानी लिखी है, जिन्होंने तन्हाजी द अनसंग वॉरियर, पद्मावत, देवदास और ब्लैक जैसी फिल्में लिखी हैं.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: क्या राजनीति में एंट्री करेंगी एक्ट्रेस? कहा- मुझे काफी दिलचस्पी है लेकिन...

कौन हैं बिनोदिनी दासी

बिनोदिनी दासी उस दौर की एक्ट्रेस हैं जब थिएटर और सिनेमा में महिला का किरदार भी पुरुष कलाकार निभाते थे और महिलाओं का इस क्षेत्र में काम करना बहुत ही ओछा माना जाता था. बंगाली थिएटर ने अंग्रेज़ी थिएटर से भी पहले अपने नाटकों में महिला कलाकारों को स्टेज पर उतारा. उस शुरुआती दौर की पहली चंद कलाकारों में से एक थीं बिनोदिनी दास.

कोलकाता में सेक्स वर्कर्स के परिवार में जन्मी बिनोदिनी 19वीं सदी के बंगाल की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में उभरी थीं. 12 साल के करियर में, उन्होंने सीता, द्रौपदी, राधा, कैकेयी और मोतीबीबी सहित 80 से अधिक भूमिकाएं निभाई थीं. वो अपनी ही आत्मकथा यानी बायोपिक लिखने वाली थिएटर की पहली दक्षिण एशियाई एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Kangana Ranaut Kangana Ranaut as Binodini Dasi Bengali theatre artist Binodini Dasi Binodini Dasi Bengali Cinema Noti Binodini