डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. वो देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में कंगना ने सलमान खान (Salman Khan) को मिल रही धमकियों पर रिएक्शन दिया है. सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अब कंगना ने भी सलमान को निश्चिंत रहने की सलाह दी है. उन्होंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम लेते हुए बताया है कि उनकी वजह से देश कितना सुरक्षित है.
'Salman Khan को डरने की जरूरत नहीं'
कंगना रनौत ने अपने साथ हुआ वाकया याद दिलाते हुए बताया है कि जब उन्हें धमकियां मिल रही थीं तब उन्हें किस तरह सुरक्षित रखा गया था. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा कि 'देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में सुरक्षित है. इसलिए सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत ही नहीं है. सलमान खान को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है'.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, इस फिल्ममेकर से मिली ट्रेनिंग को किया याद
'जब मुझे मिल रही थीं धमकियां'
कंगना ने अपने साथ हुई घटना को याद करते हुए कहा है कि 'जब मुझे धमकियां मिल रही थीं तो मुझे भी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. अब देश सुरक्षित है और किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है'. बता दें कि कंगना रनौत को 2020 में सुरक्षा गृह मंत्रालय द्वारा Y कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. यही सुरक्षा कवच सलमान खान को भी मिला है. इस सुरक्षा व्यवस्था में देश के वीआईपी लोगों को 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं. इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें- Priyanka और करण जौहर ने भरी महफिल में एक दूसरे को लगाया गले, कंगना रनौत के दावा की खुली पोल?
Salman Khan Security
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने धमकी भरा खत दिया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई थी. इस खत के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. सलमान खुद भी सतर्क हो गए हैं और उन्होंने अपने लिए विदेश से बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगवाई है और वो इसी गाड़ी से ट्रैवल करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.