डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. वो देश के कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं जिसके चलते वो कई बार लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बीते दिन वारिस पंजाब डी के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) ने खालिस्तान (Khalistan) पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि वो चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इसके लिए उन्हें गोली ना मारी जाए.
कंगना रनौत ने हाल ही में कई ट्वीट किए जो काफी वायरल हो रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया, अर्जुन खुद सभी राजाओं से टैक्स लेने चीन तक गए. तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित कर दिया. यहां तक कि जो विश्व युद्ध हुआ, उसे भी महाभारत कहा गया, अमृत पाल मुझसे चर्चा करे.'
इसके बाद दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'सदियों से यह कई बार बिखरा और एकीकृत हुआ, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की बागडोर में भव्य सिख साम्राज्य को कोई नकार नहीं सकता, लेकिन अब यह कैसे खड़ा है, क्योंकि एक और सरदार वल्लभभाई पटेल कहे जाने वाले राजा फिर से शामिल हो गए.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों हो रहीं बातें? इस पोस्ट के बाद मची हलचल
कंगना ने आगे लिखा, 'कई छोटे राज्य हैं जिनमें सीएम जैसे पुराने दिनों के राजा और एक प्रधान मंत्री थे जिन्हें हम उस समय में सम्राट कहते थे. कोई भी इसे चुनौती दे रहा है और खंडित जानकारी पेश कर रहा है, वह निर्दोष लोगों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. खालिस्तान केवल उनके दिमाग में मौजूद है.'
ये भी पढ़ें: Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
Kangana बोलीं 'अगर गोली नहीं मारी तो...'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ चर्चा करने को तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है. मैं उन्हें गलत ठहराने के लिए तैयार हूं, मगर मुझपर हमला नहीं होना चाहिए या गोली नहीं मारी. मैं उसके साथ डिस्कशन के लिए तैयार हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.