Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, इस फिल्ममेकर से मिली ट्रेनिंग को किया याद, बोलीं 'इस पागल जीनियस को थैंक्यू'

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Apr 30, 2023, 04:20 PM IST

Kangana Ranaut: कंगना रनौत 

Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही अपनी एक फिल्म के बारे में अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं. इन सालों में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है. साथ ही पुराने समय को याद करते हुए उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की. इस फोटो में उनके साथ फेमस फिल्ममेकर अनुराग बासु (Anurag Basu) नजर आ रहे हैं. कंगना ने पोस्ट में उन्हें पागल जीनियस तक कह डाला है.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी 17 साल पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वो फिल्ममेकर अनुराग बसु के साथ नजर आईं. अनुराग की फिल्म फिल्म लाइफ इन मेट्रो की शूटिंग के दौरान की ये फोटो है जिसे कंगना ने पोस्ट किया है. उन पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने अनुराग बासु को धन्यवाद दिया और लिखा, 'इस पागल जीनियस को धन्यवाद, जिन्होंने 17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को मुझे लॉन्च किया था, लाइफ इन ए मेट्रो के सेट से उनकी और मेरी एक तस्वीर है.

कंगना ने आगे लिखा 'इस तरह से उन्होंने मुझे ट्रेन किया... तू चुप कर उनका पसंदीदा था.. हा हाल लव यू अनु... हर चीज के लिए धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: हाथों में वाइन ग्लास और चेहरे पर शाही तेवर, कंगना का राजसी अंदाज देखकर Samantha ने कर दिया ऐसा कमेंट

इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस फोटो में ये भी लिखा कि उस समय उन्हें बताया गया था कि एक्ट्रेसेस की केवल 3-4 साल की शेल्फ लाइफ होती है पर मैंने 17 साल पूरे कर लिए. 

ये भी पढ़ें: Karan Johar की शायरी पर Kangana Ranaut का तंज, 'अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है, आगे देखो क्या-क्या होता है'

बता दें कि अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कंगना के अलावा धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेनशर्मा और शरमन जोशी जैसे स्टार्स थे. हालांकि कंगना ने 2006 में आई थ्रिलर गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kangana Ranaut Anurag Basu bollywood news entertainment news