डीएनए हिंदी: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने इन सालों से अपनी कड़ी मेहनत से बड़ी सफलता हासिल की है. हालांकि उनके करियर के शुरुआती दिन आसान नहीं थे. कंगना ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था. हाल ही में उन्होंने अपने मॉडलिंग के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्होंने अपमान और संघर्ष झेला है. एक्ट्रेस ने कहा कि आज जिस मुकाम पर वो हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें शर्मिंदगी से गुजरना पड़ा था.
हाल ही में कंगना रनौत ने खुद पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल पूरे कर लिए हैं. एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को लुभाया है पर बॉलीवुड में एंट्री से पहले कंगना रनौत दिल्ली में मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमा रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी हाइट के कारण लगातार अपमानित हो रही थीं.
एक इंटरव्यू में, कंगना रनौत ने अपने मॉडलिंग के दिनों को याद किया. साथ ही उस दौर के अपने अनुभवों के बारे में बात की. कंगना ने खुलासा किया कि उनकी हाइट को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था. कंगना ने कहा 'जब मैंने हिमाचल में घर छोड़ा तब मैं 12-13 साल की थी. मैं चंडीगढ़ के एक हॉस्टल में पढ़ रही थी. बाद में मैं दिल्ली आ गई और एक-दो साल रही. 2004 में, मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई और फिर मैंने अपनी एजेंसी द्वारा मुझे दिया गया फोन फेंक दिया. जब उन्होंने मुझे (दिल्ली) वापस बुलाया तो मैंने अपना टिकट भी फाड़ दिया. मैंने उनसे कहा कि मैं वापस नहीं जाना चाहती. मुझे वो काम करना ही नहीं है क्योंकि मुझे वो हमेशा मॉडलिंग में नीचा दिखाते रहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 17 साल, इस फिल्ममेकर से मिली ट्रेनिंग को किया याद, बोलीं 'इस पागल जीनियस को थैंक्यू'
एक्ट्रेस ने कहा कहा 'क्योंकि उनको लगता था कि दिल्ली में रैंप मॉडल ज्यादा होती हैं. उसके लिए 5'11 से 6 फीट की हाइट चाहिए होती है लड़कियों को और मेरी 5'7 है. मैं सारा दिन बैठी रहती थी. मुझे कहते हैं वे आज भी काम नहीं मिला तुम्हें, तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मुझे मॉडलिंग में.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने समझा Salman Khan का दर्द, जान से मारने की धमकियों के बीच दी ये सलाह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.