बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं एक्ट्रेस अब राजनीति में भी एंट्री कर चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नानी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 8 नवंबर की रात को कंगना की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया था. एक्ट्रेस ने बताया की उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी और वो इस उम्र में भी अपने सारे काम खुद करती थीं.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने अपनी नानी के साथ कुछ फोटो लगाई और उनके बार में काफी कुछ शेयर किया. कंगना ने बताया कि नानी के निधन से पूरा परिवार दुखी है. एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनकी नानी अपने कमरे की साफ सफाई कर रहीं थीं और इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. इस वजह से वो कई दिनों से बिस्तर पर थीं और वो पल उनके लिए बेहद दर्दनाक थे.
साथ ही कंगना ने ये बताया कि भले ही उनकी नानी 100 साल की थीं पर वो काम खदु से करती थीं. एक्ट्रेस ने उन्हें सभी के लिए प्रेरणा बताया है.
एक्ट्रेस ने लिखा 'मेरी नानी कोई साधारण महिला नहीं थीं. उनके 5 बच्चे थे और उनके यहां बहुत ही सीमित संसाधन थे लेकिन मेरी नानी ने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी. साथ ही सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा हासिल करें.'
ये भी पढ़ें: आखिरकार Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, जानें किस दिन होगी रिलीज
कंगना ने आगे बताया नानी ने हमेशा अपनी विवाहित बेटियों को काम करने की सलाह दी ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी रहें. यहां तक कि उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिले. मेरी नानी को अपने सभी बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था. आज भले मेरी नानी नहीं रहीं, लेकिन वो हमेशा हमारे डीएनए और हमारी उपस्थिति में रहेंगी. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने Konkona के जातिवाद भेदभाव बयान पर किया रिएक्ट, क्वीन ने कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.