कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते लंबे वक्त से खबरों में चल रही हैं. एक्ट्रेस को बीते दिनों एक सीआईएसएफ महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद से इसको लेकर अभी तक चर्चा जारी है. वहीं, इस चर्चा में हमारे बारह (Hamare Baarah) के प्रमोशन के दौरान एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. जिसके बाद अब कंगना ने भी अन्नू कपूर के रिएक्शन पर जवाब दिया है.
शनिवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर के कमेंट का एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वह खूबसूरत है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut संग हुए थप्पड़ कांड पर Hrithik Roshan ने किया रिएक्ट, फैंस हुए हैरान
अन्नू कपूर ने थप्पड़ कांड पर यूं किया था रिएक्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मंडी निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. उसी थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि, '' ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन है? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को CISF जवान ने मारा थप्पड़, सामने आया एयरपोर्ट विवाद का वीडियो
अन्नू कपूर के सवाल के बाद रिपोर्टर ने कहा कि वह सांसद बन गई हैं. तो अन्नू कपूर ने कहा कि, '' एक सुंदर है तो हमें वैसे ही उनसे जलन हो रही है, क्योंकि हम तो बहुत भद्दे हैं.. आदमी हैं. उसके बाद पावरफुल हैं. आप बोल रहे हैं किसी ऑफिसर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया? तो उनको निश्चित रूप से पूरी कार्रवाई करनी चाहिए.
हमारे बारह को मिली रिलीज डेट
आपको बता दें कि हाल ही में अन्नू कपूर की फिल्म हम दो हमारे बारह का विवादों के चलते नाम बदला गया था. फिल्म का नाम हमारे बाहर कर दिया गया था. वहीं, उसके बाद भी इसको लेकर विवाद समाप्त नहीं हुआ था. मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी और बैन की मांग की थी. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिकाओं पर ध्यान देते हुए कुछ वक्त के लिए फिल्म की रिलीज डेट टाल दी थी. वहीं, बाद में कोर्ट से फिल्म की रिलीज की मंजूरी मिल गई, क्योंकि अदालत ने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया, उसमें कुरान या मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ भी ऐसा नहीं था, जिससे उसे बैन किया जाए. वहीं कोर्ट का कहना था कि इस फिल्म का उद्देश्य महिलाओं का उत्थान करना है.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत के काम को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे कई कलाकार हैं. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट की वापस से पोस्टपोन कर दी गई है. फिलहाल इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.