Kangana Ranaut के खिलाफ होगी FIR? जानें CISF ऑफिसर के समर्थन में उतरी SGPC ने की है क्या मांग

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jul 06, 2024, 09:14 AM IST

Kangana Ranaut CISF constable Kulwinder Kaur

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुए बीते दिनों थप्पड़ कांड के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एक्ट्रेस के खिलाफ FIR की मांग की है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से जीत हासिल की है. इस जीत के बाद एक्ट्रेस के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हादसा हुआ था. दरअसल, एक सीआईएसएफ जवान ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, उस थप्पड़ कांड के बाद अब एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग उठ रही है.

दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अमृतसर में बैठक हुई थी, जिसमें कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है. एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को ट्रांसफर कर दिया गया है, लेकिन एक्ट्रेस के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. उनका कहना है कि कंगना ने पंजाबियों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है, जिसके बाद पंजाब सरकार को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी सांसद Kangana Ranaut की फिल्म Emergency


सीआईएसएफ ऑफिसर के खिलाफ जारी है जांच

आपको बता दें कि कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएफ ऑफिसर को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिसर अभी सस्पेंड रहेंगी और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है.


यह भी पढ़ें- Kangna Ranaut को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल का Bangalore ट्रांसफर? CISF ने बताया सच


इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म

कंगना रनौत के काम को लेकर बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी लेकर आ रही हैं.इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा किया है. इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.