डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और देश और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की अत्महत्या केस पर रिएक्शन दिया है. 20 वर्षीय तुनिषा ने एक्स-बॉयफ्रेंस शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कंगना को जब इस केस के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लंबा पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से एक खास अपील भी की है.
कंगना रनौत ने तुनिषा केस को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेरी में तीन लंबे पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि किस एक लड़की सबकुछ झेल सकती है लेकिन जब उसके साथ प्यार में धोखा होता है तो उसका दुनिया से विश्वास ही उठ जाता है. कंगना ने अपने दूसरे पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि महिलाओं को इमोशनल अब्यूज से बचाने के लिए कड़े नियम बनाए जाएं.
ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma पीछे छोड़ गईं 15 करोड़ की प्रॉपर्टी, इस करीबी को मिलेगा सबकुछ
कंगना ने लिखा- 'हम उम्मीद करते हैं कि एक से ज्यादा विवाह, एसिड अटैक और महिलाओं को कई हिस्सों में काटने वालों के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं और उन्हें बिना ट्रायल के मौत की सजा सुनाई जाए'. कंगना ने बताया कि किस तरह इमोशनल फ्रॉड अपने झूठ और धोखे से लोगों को किस कदर नुकसान पहुंचाते हैं. कंगना ने अपने हर पोस्ट में तुनिषा के नाम का हैशटैग इस्तेमाल किया है. बता दें कि तुनिषा की मां ने भी शीजान खान पर संगीन आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है और इसके चलते पूछताछ के बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस को इस मामले में नई जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, पुलिस को मिली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.