The Kapil Sharma Show पर सिद्धू नहीं ये टॉप एक्ट्रेस छीन सकती हैं अर्चना की कुर्सी, जानिए कैसे?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 05, 2022, 06:43 PM IST

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो

The Kapil Sharma Show शो पर Archana Puran Singh को डर है कि एक टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी जगह छीन सकती हैं.

डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस शो पर कई सेलेब्स अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंच जाते हैं. वहीं, हाल ही में एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) शो पर पहुंची जिन्हें देखकर अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) को सीट छिन जाने का डर सताने लगा है. अर्चना ने खुद ये बात कबूल की है और ये भी बताया है कि ऐसा क्यों हो सकता है. अर्चना की ये बात सुनकर दर्शकों के साथ-साथ शो पर कई लोग सन्न रह गए थे.

दरअसल, हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' की स्टार कास्ट पहुंची थीं. इस कास्ट में एक्ट्रेस रेवती, काजोल और शो के हीरे यानी अभिनेता विशाल जेठवा पहुंचे थे. तीने ने सेट पर जमकर मस्ती- मजाक किया और खूब ठहाके लगाए. कपिल के शो पर हर बार की तरह इस बार भी कई कॉमेडियन्स ने अतरंगी अवतार और अजीबो-गरीब पंचलाइन मारकर सभी को हंसाया. इनमें एक एक्ट्रेस सबसे तेज ठहाके सुनकर अर्चना पूरण को अपनी कुर्सी छिन जाने का डर सताने लगा.

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor: पापा ने खोले एक्ट्रेस के राज, बताई बाथरूम से जुड़ी 'खराब' आदत

.

ये एक्ट्रेस और नहीं बल्कि काजोल ही थीं.  सेट पर पहुंचे मेहमानों के एंटरटेनमेंट के लिए जयविजय सचान और राजीव ठाकुर ने काजोल की सबसे फेमस फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का एक सीन रिक्रिएट किया और इसे देखकर काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. वो जोर-जोर से हंसने लगीं और कहने लगीं कि 'मैं यहां इतने जोरों से हंसती हूं कि मेरे गाल दुखने लगते हैं. फिर मैं सोचती हूं कि कैसे बिना रुके 3 घंटे हंस सकती हूं'.

ये भी पढ़ें- शैलेश लोढ़ा ने कपिल शर्मा शो को बताया 'अश्लील'? बोले-कॉमेडी करने के और भी तरीके...

वहीं, काजोल की बात सुनकर अर्चना बोल पड़ती हैं. वो कहती हैं कि 'ये बात सही है और अगर कोई भी मेरी कुर्सी छीन सकता है तो वह कोई और नहीं काजोल हैं'. ये सुनकर पहले तो हर कोई चौंक जाता है लेकिन बाद में सभी ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.