Gangubai Kathiawadi के इस सीन को Pakistan के एक रेस्टोरेंट ने पब्लिसिटी के लिए किया यूज, लोगों ने जमकर लताड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 18, 2022, 03:33 PM IST

Pakistani restaurant Swing criticize for using Alia Bhatt scene in  advertisement

Gangubai Kathiawadi के एक सीन को इस्तेमाल कर पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट ने साबित कर दिया है कि वो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ सकता है.

डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म भी बन चुकी है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का काफी बज देखने को मिला पर इसी बीच पाकिस्तान के रेस्टोरेंट (Pakistan Restaurant) की एक घटिया हरकत सामने आई है जिसे लेकर लोगों को काफा गुस्सा आ गया है. अब पाक का ये रेस्टोरेंट विवादों में आ गया है लोग जमकर इसके खरी खोटी सुना रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swing 🌸 (@swing.khi)

दरअसल फिल्म में एक सीन है जिसमें आलिया भट्ट जिन्होंने गंगूबाई का किरदार निभाया था वो मर्द ग्राहकों को बुलाते हुए नजर आईं. इसी सीन को इस्तमाल कर कराची के स्विंग रेस्टोरेंट (Swing Restaurant) ने मर्द ग्राहकों को ऑफर दिया है. इस वीडियो क्लिप में ऑफर साफ देखा जा सकता है साथ ही ये भी नजर आ रहा है कि कैसे इस रेस्टोरेंट ने फिल्म का ये सीन यूज किया है. इस रेस्टोरेंट ने अपने पुरुष ग्राहको के लिए 25 फीसदी छूट का ऑफर निकाला है. इस वीडियो को उसने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- आजा ना राजा, किसका इंतजार है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swing 🌸 (@swing.khi)

ये भी पढ़ें: पति ने 500 रुपए में बेचा, डॉन का मिला साथ, जानिए Gangubai Kathiawadi की कहानी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये रेस्टोरेंट जमकर लोगों के निशाने पर आ गया है.सोशल मीडिया यूजर रेस्टोरेंट की आलोचना कर रहे हैं और इसे घटिया पब्लिसिटी बता रहे हैं. ये रेस्टोरेंट इतने में ही नहीं माना. उसने एक और फोटो पोस्ट कर कहा- 'अरे लोगों इतना दिल पे क्यों ले लिया. मूवी करे तो आग रेस्टोरेंट करे तो पाप.'

लोग रेस्टोरेंट की इस हरकत से काफी नाराज हैं और जमकर इसे खरी खोटी सुना रहे हैं. लोग इस ऐड को नॉन सेंस बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Film Gangubai Kathiawadi : कड़क हैं संवाद पर क्या तोड़ते हैं स्टीरियोटाइपिंग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.