Karan Deol wedding: Ranveer से लेकर Salman तक Sunny Deol के बेटे की शादी में रंग जमाएंगे ये बॉलीवुड सितारे, लीक हुई गेस्ट लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2023, 02:54 PM IST

Karan Deol-Drisha Acharya Wedding Guest List

Sunny Deol के बड़े बेटे Karan Deol जल्द Drisha Acharya के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. इसी बीच उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है. यहां जानें इनकी शादी में बॉलीवुड की कौन सी हस्तियां शामिल होंगी.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है.  उनके बेटे करण (Karan Deol) द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. हाल ही में उनके रोका सेरेमनी की काफी फोटोज और वीडियो सामने आई थीं. वहीं सनी के घर को भी दुल्हन की तरह सजाकर तैयार कर दिया गया है. अब करण की शादी की गेस्ट लिस्ट (Karan Deol-Drisha Acharya Wedding guest List) भी सामने आ गई है.  यहां देखें इन दोनों की शादी में कौन से सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण देओल के शादी के फंक्शन 16 जून से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं कहा जा रहा है कि शादी 18 जून को होने वाली है. ऐसे में करण और द्रिशा की रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे शामिल हो सकते हैं. फिलहाल इन दोनों की शादी की जो गेस्ट लिस्ट रिवील हुई है, उसमें रणवीर सिंह, करण जौहर, ईशा देओल, सलमान खान सहित कई नाम शामिल हैं.

बता दें कि करण के दादा जी यानी धर्मेंद्र जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. रणवीर इस फिल्म के लीड स्टार हैं वहीं इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. इस लिहाज से दोनों के आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Karan Deol Wedding: रोशनी से जगमगाया Sunny Deol का घर, बेटे की शादी से पहले दिखी खास सजावट, इस दिन करण लेंगे सात फेरे

बीते दिनों खबर आई थी कि करण और द्रिशा आचार्य ने सगाई कर ली थी. दोनों बचपन के दोस्त हैं और काफी समय से डेट कर रहे थे. द्रिशा फेमस फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. खबरों की मानें तो कपल ने धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की एनिवर्सरी पर सगाई की है. दोनों को सगाई के बाद लंच डेट में एक साथ स्पॉट किया गया था.

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बेटे करण ने कर ली सगाई, जल्द होने वाली है शादी? यहां जानें सबकुछ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.