डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. माना जा रहा था कि फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) को लेकर दोनों के बीच में लड़ाई हुई थी. इसके बाद काफी समय तक दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि कुछ महीने पहले दोनों को साथ में स्पॉट किया गया. वहीं अब करण जौहर को एक इवेंट में कार्तिक आर्यन की तारीफ करते देखा गया. इससे अब लोग काफी हैरान हैं.
मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर और कार्तिक आर्यन साथ नजर आए. उनके अलावा इस इवेंट में मृणाल ठाकुर, विजय वर्मा और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं. इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण और कार्तिक फिर से मिले और इस दौरान करण ने एक्टर की जमकर तारीफ भी की.
फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने कहा 'आईएफएफएम में यह मेरा तीसरी बार है और मैं इससे जुड़े सभी लोगों का बहुत आभारी हूं. मैं यहां भारतीय फिल्म बिरादरी के कई साथियों के साथ शामिल हुआ हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमारे पास ऐसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और एक्टर हैं जैसे सीता रमन की टीम, एक फिल्म जो मुझे बहुत पसंद है, विजय वर्मा जो व्यावहारिक रूप से उन्हें दी गई कोई भी भूमिका निभा सकते हैं. या कार्तिक, जिन्होंने हमें ऐसी फिल्में दी हैं जो पूरे देश को प्रभावित करती हैं और ऐसी फिल्में जो लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाती हैं.'
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan और Karan Johar की लड़ाई हुई खत्म, एक साथ करने वाले हैं काम? फोटो देख चकराया लोगों का सिर
इस इवेंट में दोनों ब्लैक फॉर्मल सूट में नजर आए. दोनों की काफी स्टाइलिश लग रहे थे. विरल भयानी ने जो वीडियो इंस्ट पर शेयर किया है उसपर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'हैरानी की बात है क्योंकि करण ने अपने कॉफी शो में उन्हें परेशानी में डाला और अब तारीफ कर रहे हैं. लगता है केजेओ के पास ऑस्ट्रेलिया में बहुत दूर कोई गुड कंपनी नहीं है.' दूसरे ने लिखा 'क्या ये वही आदमी है जिसने कार्तिक को अनप्रोफेशनल बताया था और उसे अपने प्रोडक्शन हाउस से बैन कर दिया था? आप पर दया आ रही है.'
.
ये भी पढ़ें: Karan Johar-Kartik Aaryan की लड़ाई के बीच इस एक्टर ने कराई सुलह? जानें क्यों भिड़े थे दोनों
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.