करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपना वजन घटाया है, जिसके कारण वह काफी ज्यादा चर्चा में है. उन्होंने अपने वजन घटाने से सभी को हैरान कर दिया है. इस बीच ऐसी अफवाहें सामने आई कि निर्माता ने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है. वहीं, अब करण ने इन बातों पर खुलकर बात की है और ट्रोल्स को भी जवाब दिया है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में महीप कपूर के कमेंट के बारे में था. उन्होंने तेजी से वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को क्रिटिसाइज किया था, जिसके कारण दवाई पर निर्भर करने वाले डायबिटीज रोगियों की कमी हो गई है.
यह भी पढ़ें- Karan Johar की फिल्म ठुकरा चुका है ये एक्टर, इंडस्ट्री ने किया था ब्लैकलिस्ट, फिर दे डाली 200 करोड़ हिट फिल्म
उस ट्वीट में लिखा है, '' महीप(महीप कपूर) ने तेजी से वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने और डायबिटीज वाले लोगों के लिए इसे स्टॉक से बाहर करने पर बात की थी. आशा है कि वह फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के निर्माता करण जौहर को भी बुलाएंगी.
यह भी पढ़ें- Bollywood की इन 9 कॉन्ट्रोवर्सी ने जमकर बटोरी सुर्खियां
करण ने किया रिएक्ट
करण ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, '' स्वस्थ रहना और अच्छा खाना और अपने न्यूट्रिशन का ध्यान रखना और ओजेम्पिक को मिले क्रेडिट(और क्रेडिट जाता है ओजेम्पिक को) करण ने महीप को टैग किया और पूछा, '' क्या आपका मतलब मुझसे था?? महीप ने करण की इंस्टाग्राम स्टोरीज को दोबारा शेयर किया और हंसी वाले इमोजी को जोड़ा. करण ने उनके इस रिएक्शन को दोबारा शेयर किया और लिखा, '' आप हंस रहे हैं? मैं आहत हूं''.
जिगरा को लेकर चल रहा है विवाद
करण के काम पर नजर डाले तो हाल ही में उनकी निर्मित फिल्म जिगरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसे लेकर विवाद हो रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने जिगरा के निर्माता पर खुद टिकट खरीदने और बॉक्स ऑफिस के नंबरों में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. इसपर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था और लिखा- मौन रहना सबसे अच्छा होता है. जिगरा धर्मा और आलिया के प्रोडक्शन की फिल्म है, जो कि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.