करण जौहर (Karan Johar) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं. वो कई शानदार फिल्में बना चुके हैं और कई सितारों को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं. अपनी फिल्मों के अलावा करण फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. वो हमेशा नए नए स्टाइल को आजमाने में गुरेज नहीं करते हैं. कई बार वो अपने ओवरसाइज कपड़ों को लेकर ट्रोल भी हो जाते हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह है. जी हां, करण एक बीमारी से जूझ रहे हैं इसलिए वो ओवरसाइज कपड़ों में दिखते हैं.
डायरेक्टर करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी एक बीमारी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया है. फेय डिसूजा से बातचीत करते हुए करण ने कहा कि वो अपनी स्किन को लेकर अनकम्फर्टेबल होने पर भी बता की. उन्होंने कहा 'बॉडी डिस्मॉर्फिया है मुझे. मैं पूल में जाने से भी कतराता हूं. मुझे नहीं पता ये कैसे हो रहा है. मैंने इस चीज से उबरने के लिए काफी मेहनत की है.'
करण ने आगे कहा 'यही वजह है कि मैं हर वक्त ओवरसाइज्ड कपड़े पहनता हूं. जबकि मैंने वजन भी घटा लिया था. मैं हमेशा इससे लड़ता रहता हूं. मुझे लगता है कि मैं बहुत मोटा हो गया हूं. इस वजह से मैं अपनी बॉडी को नहीं देखना चाहता.'
ये भी पढ़ें: Karan Johar ने की Kartik Aaryan की तारीफ, Chandu Champion को बताया करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस
करण जौहर ने बताया कि वो 8 साल की उम्र से बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. इसी कारण उनकी फैशन चॉइसेज में हमेशा ढीले-ढाले और बड़े कपड़े रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 2 साल पहले उन्हें पैनिक अटैक आया था.
बता दें कि करण 52 के हैं और अब भी वो सिंगल हैं. एक्ट्रेस कुछ सालों पहले सरोगेसी के जरिए सिंगल पेरेंट बने थे. उनके दो बच्चे हैं यश और रूही.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan में जाने से इनकार कर चुके हैं ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, जानें क्या रहा कारण
Kill को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
करण जौहर और गुनीत मोंगा के सह-निर्माण और निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' हाल ही में रिलीज हुई है. इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. इसमें राघव जुयाल, तान्या मानिकतला और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और पहले दिन इस मूवी ने अच्छा बिजनेस किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.