डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज किसी भी पहनाच की मोहताज नहीं हैं. वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उनका हर एक रोल आज भी लोगों के जहन में बसा है. करीना कपूर आज अपना 43वां बर्थडे (Kareena Kapoor Birthday) मना रही हैं. इस साल का बर्थडे उनके लिए बेहद खास भी है क्योंकि आज ही उनकी फिल्म 'जाने जां' ने ओटीटी पर दस्तक दी है. इस फिल्म से पहली बार करीना ने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है. तो आज इस खास दिन पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
साल 2000 में रेफ्यूजी फिल्म से करीना कपूर खान ने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं जिसमें से कुछ हिट रही तो कई फ्लॉप भी साबित हुईं. इसके बाद 3 idiot और जब वी मेट जैसी कई फिल्मों से करीना ने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं. हालांकि बॉबी देओल संग उनकी अनबन आज भी चर्चा में रहती है.
जब बॉबी देओल की पत्नी ने बेबो को मारा था थप्पड़
खबरों की मानें तो बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने करीना को फिल्म अजनबी के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया था. साल 2001 में फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान बॉबी की पत्नी तान्या बिपाशा को कॉस्ट्यूम को लेकर मदद करती थीं. इसी दौरान सेट पर मौजूद करीना की मां बबीता किसी बात को लेकर बिपाशा पर नाराज हो गईं. तब बबीता ने बॉबी को सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा पर घुमाफिरा कर उन्हें बोलती थीं.
इस दौरान उन्होंने काफी कुछ कहा था जिसे सुनकर तान्या को गुस्सा आया और उन्होंने करीना की मां को सुना दिया था. फिर क्या था करीना अपनी मां के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं कर पाईं और दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया. हालांकि कहा जाता है कि दोनों तरफ से एक दूसरे को अपशब्द बोले गए पर थप्पड़ को लेकर कभी कोई बात नहीं की गई.
इस फिल्म में करीना कपूर खान बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आईं थी. करीना, बॉबी के अलावा बिपाशा बसु और अक्षय कुमार भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor: गोल्डन हेयरस्टाइल से लेकर जीरो फिगर तक, जब बेबो ने बॉलीवुड में सेट किए नए ट्रेंड
करीना ने बॉबी से यूं लिया था बदला
फिल्म जब वी मेट में आदित्य के रोल के लिए इम्तियाज अली ने पहले बॉबी को चुना था पर करीना कपूर ने उन्हें रिप्लेस करा दिया और उनकी जगह शाहिद कपूर को कास्ट कर लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.