Kareena Kapoor Khan के 1 साल के बेटे से सीखिए Yoga, ये फोटो देखकर चौंक जाएंगे आप!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 21, 2022, 05:29 PM IST

Jeh Ali Khan जेह अली खान 

Kareena Kapoor Khan ने अपने छोटे बेटे Jeh की क्यूट सी फोटो शेयर की है. योगा डे के मौके पर शायद इससे अच्छी कोई और फोटो नहीं होगी.

डीएनए हिंदी: आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने योगा करते हुए अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट की. इस मौके पर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने अपने छोटे शहजादे यानी जेह (Jeh Ali Khan) की एक क्यूट फोटो शेयर की जिसमें जेह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो देख फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. देखते ही देखते जेह की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छोटे बेटे जेह अली खान की फोटो शेयर की. इस फोटो में करीना के लाडले बेटे योगा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके फोटो के कैप्शन में करीना लिखा, 'बैलेंस. योग और जीवन में सबसे अहम शब्द. सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं. मेरा जेह बाबा.'

करीना कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया. साथ ही करीना और जेह के फैंस ने भी जमकर फोटो पर कमेंट किया.

ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha से डेब्यू कर चुके हैं Jeh, मम्मी Kareena ने खुद शेयर की गुड न्यूज

योगा प्रेमी हैं करीना

 

बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी एक्‍ट्रेसेस हैं जो खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग करती हैं. इसमें करीना कपूर भी शामिल हैं. वो पिछले काफी सालों से योगा कर रही हैं और अक्सर अपनी लाइफस्‍टाइल शेयर करती रहती हैं. करीना कपूर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. वो जिम जाने की बजाय घर पर योगा करना पसंद करती हैं.

यही नहीं प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी करीना ने नियमित रूप से योगा किया था. वो अक्सर अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें: Jeh और Taimur में दिखी क्यूट बॉन्डिंग, मस्ती के मूड में नजर आए पटौदी खानदान के नन्हें शहजादे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kareena Kapoor Jeh Ali Khan 2022 international yoga day International Yoga day 2022 benefits of yoga