डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म को जबरदस्त बायकॉट सामना करना पड़ रहा है जिसका असर उनकी फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है. हाल ही एक्ट्रेस एक और बयान देकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने एक शो में मजाक में कहा है कि वो भारतीय रेलवे को आर्थिक रूप से फायदा दे चुकी हैं. बस फिर क्या था इस मजाक के बाद वो जमकर ट्रोल हो गईं. लोग सोशल मीडिया पर करीना को खरी खोटी सुना रहे हैं.
.
दरअसल करीना कपूर हाल ही में Amazon miniTV के कोर्ट रूम कॉमेडी ‘केस तो बनता है’ शो में पहुंची थीं. इस शो में रितेश देशमुख, वरुण शर्मा और कुशा कपिला जैसे सितारे नजर आए. इस कॉमेडी शो में करीना ने दावा किया कि उनकी फिल्म जब वी मेट (2007) की रिलीज के बाद से भारतीय रेलवे के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. करीना का ये स्टेटमेंट चर्चा में बना हुआ है. हालांकि एक्ट्रेस को ऐसा बोलना उन्हीं पर भारी पढ़ गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को इस बयान के लिए जमकर ट्रोल किया.
साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में करीना ने गीत का किरदार निभाया था, जो एक बेहद खुशमिजाज और बातूनी लड़की होती है. इस फिल्म के एक सीन में दिखाया था कि एक ट्रेन में सफर करने के दौरान कैसे उनकी मुलाकात शाहिद कपूर से होती है और दोनों कैसे एक दूसरे से जुड़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor लगातार कर रही हैं ट्रोलिंग का सामना, सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने को लेकर दे दिया ऐसा बयान
इससे पहले भी करीना कपूर का एक बयान वायरल हुआ था जिसे लेकर फैंस काफी नाजर चल रहे थे. बीते दिनों फॉरेस्ट गंप को करीना कपूर ने एक एलिटिस्ट फिल्म बताया था. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हमारे देश में कई लोगों ने इस फिल्म को ना देखा हो." उनका ये बयान तब आया जब उनसे पूछा गया खा कि क्या लोग फॉरेस्ट गंप को देख चुके लोग लाल सिंह चड्ढा को देखने जाएंगे? करीना के इस बयान ने सिनेप्रेमियों को ठेस पहुंचाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.