कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) आखिरकार रिलीज हो गई. दिवाली के मौके पर इसने थिएटर्स में दस्तक दी है, ऐसे में फिल्म को देखने काफी लोग पहुंचे थे. इस फिल्म की टक्कर सिंघम अगेन से हुई, बावजूद इसके फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही है. आइए जानते हैं कि पहले दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
भूल भुलैया 3 को लेकर काफी ज्यादा बज था. फिल्म साल के सबसे बड़े त्योहार में रिलीज हुई है ऐसे में इसका फायदा मिलना तय था. भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने भी फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद की थी और पहले दिन ये अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब भी रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने पूरे देश में 35.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने पहले वीकेंड पर ये 100 करोड़ का आंकड़े आसानी से पार कर सकती है. फिलहाल ये कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सिंघम अगेन से हुई है. हालांकि इस फिल्म से भूल भुलैया 3 की कमाई थोड़ा पीछे रह गई है.
ये भी पढ़ें: Singham Again box office collection day 1: ओपनिंग डे पर सिंघम की दहाड़, छाप डाले इतने करोड़ रुपये
अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे तमाम कलाकार नजर आए. इसकी टक्कर मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन से हुई है.
बता दें कि साल 2007 में प्रियदर्शन ने भूल भुलैया के जरिए हारर कॉमेडी का जॉनर दर्शकों को दिया था. इसके बाद साल 2022 में भूल भुलैया 2 आई जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थे. दोनों ही फिल्में हिट हुई थीं और अच्छी कमाई कर गई थीं. खास बात ये रही कि इस फ्रेंचाइजी फिल्म में विद्या बालन ने 17 साल बाद वापसी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.