इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और सिनेमाघरों में पर इस मौके पर कई फिल्में रिलीज होंगी. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan) की भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa 3) 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस दिन इनकी टक्कर अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) से होगी. दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर हाल ही में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन ने डीएनए इंडिया के साथ खास बातचीत की है.
कार्तिक और विद्या ने दोनों फिल्मों को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. साथ भरोसा भी जताया है. विद्या ने इस क्लैश पर कहा कि, '' हमें एक साथ आना चाहिए और धूमधाम से दिवाली मनानी चाहिए. मेरा मानना है कि अगर हम तीनों बाहर खड़े हो तो सूरज में इतनी रोशनी हैं, कि हम तीनों को वो अपनी रोशनी में भी दे दें. इसी तरह मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों के अच्छे परफॉर्म करने, सभी के द्वारा देखे जाने और पसंद किए जाने की पूरी उम्मीद है. तो आइये इसे स्वीकार करें और धूमधाम से दिवाली मनाएं.
यह भी पढ़ें- इस Mystery Girl को डेट कर रहे हैं Kartik Aaryan? Vidya Balan ने खोली पोल
कार्तिक आर्यन ने निकाला रास्ता
कार्तिक ने इसपर कहा कि, बिल्कुल आप सुबह उनकी फिल्म सिंघम अगेन देखो, दोपहर को हमारी देखो, शाम को उनकी देखो, रात को हमारी देखें. इस दौरान कार्तिक हंसते हुए नजर आ रहे थे. विद्या ने कार्ति को बीच में रोकते हुए कहा कि नहीं, मैं कहती हूं, सुबह हमारी फिल्म देखो, दोपहर को उनकी फिल्म देखो, शाम को और रात को हमारी फिल्म देखो, क्योंकि ये भूल भुलैया 3 है तो तीन बार तो बनता है.
यह भी पढ़ें- 'Chandu Champion' बनने के लिए Kartik Aaryan ने की खास तैयारी, डेढ़ साल में ऐसे बनाई फिटेस्ट बॉडी
फिल्मों में नजर आएंगे ये कलाकार
भूल भुलैया 3 फेमस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. यह फिल्म मंजुलिका यानी कि विद्या बालन की वापसी के बारे में है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसमें माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में है. सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, और करीना कपूर नजर आएंगी. फिल्म में चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.