Bollywood में कैसे ड्रग्स के लती बन जाते हैं एक्टर... Vivek Agnihotri ने खोला बॉलीवुड का 'काला सीक्रेट'

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 23, 2022, 05:48 PM IST

Vivek Agnihotri विवेक अग्निहोत्री

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने लंबे पोस्ट के जरिए बताया है कि किस तरह बॉलीवुड में कुछ लोगों को ड्रग्स की लत (Drugs Addiction) की तरफ ढकेला जाता है. उन्होंने इसे बॉलीवुड का सबसे काला राज (Dark Secrets) बताया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज पर ड्रग्स केस (Bollywood Drugs Case) में पूछताछ और आरोपों का सिलसिला देखने को मिल चुका है. वहीं, कई सेलेब्रिटीज के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत भी सामने आने का दावा किया जा चुका है. वहीं, हाल ही में इस मामले को लेकर जाने-माने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसके बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर शॉकिंग दावे किए हैं. उन्होंने इसे इंडस्ट्री का 'काल सीक्रेट' बताया है.

जो दिखता है वो Bollywood नहीं है

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके टाइटल में उन्होंने लिखा- 'बॉलीवुड, एक अंदर की कहानी. प्लीज ये पढ़ें'. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैंने बॉलीवुड में कई साल बिताए हैं जिससे मैं इस इंडस्ट्री को बेहतर तरीके से समझता हूं'.

ये भी पढ़ें- Suniel Shetty ने बॉलीवुड ड्रग्स केस पर दी सफाई, बोले- सब नशेड़ी-गंजेड़ी नहीं हैं, बच्चा समझकर...

विवेक ने कहा- 'जो आपको दिखता है वो बॉलीवुड नहीं है बल्कि असली बॉलीवुड अंधेरी गलियों में मिलता है. ये अंदर से इतने काले अंधेरे से भरा है जिसे एक आम इंसान के लिए बर्दाश्त कर पाना नामुमकिन है. इन अंधेरी गलियों में आपको बिखरे हुए सपने, कुचल हुए सपने और दफनाए हुए सपने मिलेंगे. अगर बॉलीवुड टैलेंट का म्यूजियम है तो ये टैलेंट का शमशान भी है'.

ऐसे पड़ती है ड्रग्स की लत

 उन्होंने आगे लिखा- 'यहां पर इस तरह का शोषण और तिरस्कार होता है जिसकी वजह से नाजुक सपने, उम्मीदें और इंसानियत में भरोसा पूरी तरह टूट जाता है. कोई भी बिना खाने के जी सकता है लेकिन इज्जत, स्वाभिमानी और उम्मीदों के बिना नहीं रह सकता है. सबसे ज्यादा दर्द ये बात देती है कि लड़ने के बजाए जब कोई हार मान लेता है. खुशकिस्मत वो हैं जो घर चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Inside Video: इसी रेव पार्टी में पकड़े गए थे Siddhanth Kapoor

डायरेक्टर ने कहा- 'जो इंडस्ट्री में रह जाते हैं वो अलग-थलग पड़ जाते हैं. जिन्हें सफलता मिल जाती है जो ड्रग्स या फिर जिंदगी खत्म करने वाली चीजों में डूब जाते हैं. तब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है. इसलिए वो कोई भी तरीका आजमाने लगते हैं'.

खतरनाक होती है यहां की सफलता

उन्होंने आगे लिखा- 'कई सक्सेस सबसे ज्यादा खतरनात होती हैं. आप शोबिज में बिना किसी इनकम या पावर के होते हैं. आपको स्टार की तरह दिखना, पार्टी करना और पीआर करना होता है लेकिन आर स्टार नहीं होते हैं. इस जगह पर आपको अपमान और शोषण झेलना पड़ता है'.

विवेक ने बॉलीवुड के 'डार्क होल' के बारे में बताते हुए लिखा- 'वैधता पाने की खोखली जंग आपको वहीं लाकर खड़ा कर देती है जहां से आपने शुरुआत की थी... डार्क होल... जो गहरा होता जाता है. आप शोऑफ करते हैं लेकिन कोई नहीं देखता. आप चीखते हैं कोई नहीं सुनता आप रोते हैं लेकिन कोई परवाह नहीं करता आपके आप-पास सिर्फ ऐसे लोग खड़े होते हैं जो आपके ऊपर हंस रहे होते हैं'.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस में पकड़ा गया बेटा तो Shakti Kapoor का हुआ ऐसा हाल, बोले- हो ही नहीं सकता...

आप चुपचाप अपने सपनों को दफना देते हैं लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग आपके सपनों की कब्र पर नाच रहे होते हैं. आपका फेलियर उनके लिए जश्न हो जाता है और आप एक चलती-फिरती लाश बन जाते हैं. हैरानी की बात ये है कि आपके अलावा कोई नहीं जानता कि आप मर चुके हैं लेकिन एक दिन आप सच में मर जाते हैं तब पूरी दुनिया आपको देखती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.