Tiger 3 से सामने आया जोया का धांसू लुक, एक्शन अवतार में दिखीं Katrina Kaif

ज्योति वर्मा | Updated:Oct 10, 2023, 12:53 PM IST

Katrina Kaif

सलमान खान(Salman Khan) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) से एक्ट्रेस का धांसू एक्शन अवतार वाला लुक सामने आया है.

डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं, फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा रहने वाला है, इसकी भी झलक दिखाई गई थी. वहीं, कटरीना कैफ एक बार फिर से टाइगर 3 में जोया के अवतार में नजर आएंगी. 

दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर 3 में अपने लुक की पहली झलक दिखाई है. इस दौरान कटरीना बंदूक लिए एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. कटरीना ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. जहां एक्ट्रेस के एक हाथ में बंदूक है तो दूसरे हाथ में उन्होंने रस्सी पकड़ी है. कटरीना अपने इस लुक में काफी दमदार लग रही हैं. कटरीना ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- फाइटिंग फायर विद फायर, ये जोया है. टाइगर 3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है. टाइगर 3 सिनेमाघर में इस दिवाली, हिंदी, तमिल और तेलुगु. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan की Tiger 3 का है Avengers Endgame से खास कनेक्शन, जानकर हिल जाएगा दिमाग

टाइगर 3 को लेकर कटरीना ने कही ये बात

आपको बता दें कि कटरीना कैफ पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी स्पाई यूनिवर्स फिल्म में जासूसी करती हुई नजर आई हैं. जोया का किरदार लोगों को काफी पसंद है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने जोया के रोल को लेकर कहा कि वह फियर्स है, वह साहसी है, वह पूरी दिल से है, वह लॉयल है, वह प्रोटेक्टिव है, वह नर्चर करती है और सबसे बढ़कर वह हर समय ह्यूमैनिटी के लिए खड़ी रहती है. 

ये भी पढ़ें- Tiger 3: Eid के बाद अब दिवाली पर धमाका करेंगे Salman Khan, Tiger 3 को लेकर दे दिया बड़ा हिंट

फैंस में दिखी टाइगर 3 को लेकर एक्साइटमेंट

टाइगर 3 हिंदी सिनेमा में एक्शन और स्टंट के मामले में आगे है. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म एक्शन से भरपूर है. वहीं, इस पोस्ट को देख एक्ट्रेस के फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेसब्री से इंतजार है जोया. टाइगर 3 का. अन्य ने लिखा- कटरीना कैफ का जोया वाला लुक हमेशा ही फायर में रहता है. एक और यूजर ने लिखा- क्वीन ऑफ एक्शन.

ये कलाकार टाइगर 3 में आएंगे नजर

आपको बता दें कि कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे. टाइगर 3 का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Katrina Kaif Katrina Kaif Tiger 3 Katrina Kaif Tiger 3 First Look Of Zoya Salman Khan Tiger 3 Tiger 3 trailer katrina kaif as zoya