Katrina Kaif- Vicky Kaushal को धमकाने वाला शख्स गिरफ्तार, इस वजह से दी थी जान से मारने की धमकी

| Updated: Jul 26, 2022, 11:23 AM IST

कटरीना कैफ, विक्की कौशल

Katrina Kaif- Vicky Kaushal को बीते दिन जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कबूला है कि उसने कपल को धमकी किस वजह से दी थी.

डीएनए हिंदी: Katrina Kaif- Vicky Kaushal Life Threat: बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन (Mumbai at Santacruz Police Station) में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई थी. पुलिस ने अब धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मनविंदर सिंह नाम के शख्स ने कपल को धमकी थी. आरोपी ने इसके पीछे का कारण भी पुलिस को बताया है. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. इस खबर के मुताबिक कपल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था पर अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मनविंदर सिंह के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक मनविंदर सिंह कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन था. कैटरीना के विक्की से शादी करने के बाद से वो काफी गुस्से में था. मनविंदर खुद एक्ट्रेस से शादी करना चाहता था. आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बायो में कैटरीन को गर्लफ्रैंड भी बताया है.

इसके अलावा पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीरों को मॉर्फ किया है और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उसने ये भी घोषणा की है कि कैटरीना के साथ उसकी फिल्म 'सुपरस्टार नंबर -1' जल्द ही रिलीज होगी. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है जिससे उसने प्रोफाइल बनाई थी. पुलिस के अनुसार वो कैटरीना कैफ को शुरुआत से ही फॉलो कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Katrina Kaif- Vicky Kaushal Life Threat: सलमान के बाद विक्की-कैटरीना को किसने धमकाया? केस दर्

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनविंदर सिंह, कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर काफी समय से स्टॉक कर रहा था. वो उनके पोस्ट पर अश्लील कमेंट्स तक लिखता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) (धमकी) और 354 (डी) (महिला का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आईटी एक्ट 67 (अश्लील तस्वीरें, वीडियो और कमेंट्स पोस्ट करना) के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.