डीएनए हिंदी: कन्नड़ एक्टर और केजीएफ(KGF) सुपरस्टार यश(Yash) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर की फिल्म केजीएफ और उसके दूसरे पार्ट को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग भी पहले से कई ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी ने रामायण पर आधारित एक फिल्म के लिए यश को रावण के किरदार का ऑफर दिया है. इसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यश इस रोल को करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. राम की भूमिका निभाने की तुलना में रावण का किरदार निभाना उनके लिए काफी ज्यादा चैलेंजिंग है. वहीं, इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आ सकते हैं. इसलिए यश इसमें रावण का किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड थे. हालांकि उनकी टीम ने इसको लेकर साफ तौर पर उन्हें सलाह दी है, कि वह निगेटिव किरदार नहीं निभाए, फिर भले ही वह रावण जैसे शक्तिशाली की भूमिका हो.
ये भी पढ़ें- Brahmastra 2 में देव बनेंगें KGF स्टार Yash! Karan Johar ने तोड़ी चुप्पी
यश ने किया रावण के किरदार से इनकार
वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यश ने कहा कि मुझे अपने फैंस की भावनाओं को लेकर काफी ज्यादा अलर्ट रहना होगा, क्योंकि वे मुझे लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हैं और जब मैं उनकी इच्छा के विरोध जाता हूं तो, अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आती हैं.
ये भी पढ़ें- K.G.F स्टार Yash निभाएंगे रावण का रोल, राम के लिए सामने आया इस एक्टर का नाम
रणबीर-आलिया निभा सकते हैं राम-सीता का किरदार
आपको बता दें कि हाल ही में खबरें सामने आई थी कि नितेश तिवारी रामायण पर एक फिल्म बना सकते हैं. जिसके लिए रणबीर कपूर राम के तौर पर नजर आ सकते हैं. साथ ही आलिया भट्ट को माता सीता के किरदार के लिए और रावण के लिए केजीएफ एक्टर यश पहली पसंद हैं. हालांकि यश ने रावण के इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.