डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की मच-अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) अब बस सिमानेघरों में दस्तक देने ही वाली है. फिल्म की रिलीज को तीन दिन बाकी हैं. इस बीच आज यानी सोमवार को 'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ) की फुल-फ्लेज एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को कई लिमिटेड थिएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी. वहीं, कोई मोई.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के सबसे बड़े बांद्रा स्थित सिंगल स्क्रीन थिएटर 'गेयटी गैलेक्सी' में एडवांस बुकिंग के लिए टिकट विंडो खुलते ही, एक घंटे के अंदर-अंदर फिल्म की लगभग सभी टिकट बिक गईं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की फिल्म के सेट पर लड़कियों के कपड़ों पर सख्त नियम, Palak Tiwari के खुलासे पर हैरान हैं लोग
इतना ही नहीं, 'गेयटी' में 'किसी का भाई किसी की जान' के चार में से 3 शो लगभग फुल हो गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' के बाद अब भाईजान की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है. वीकएंड के लिए फिल्म की बुकिंग सबसे ज्यादा की जा रही है.
कितना है टिकट का प्राइज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी टिकट बुकिंग साइट पर मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में फिल्म के वीकेंड टिकट प्राइज 130 से लेकर लगभग 600 रुपये के आसपास हैं. वहीं, दिल्ली में शनिवार और रविवार को फिल्म के टिकट प्राइज 250 रुपये से शुरू होकर वीआईपी के 1,200 रुपये तक बताए जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक हुए सलमान खान, फिल्म के सॉन्ग का टीजर आया सामने
बात अगर फिल्म की करें तो फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान', ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विजेंदर सिंह (Vijender Singh), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassie Gill) सहित कई सितारें नजर आने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.