बॉलीवुड में अक्सर कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. बीते कुछ वक्त से साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के साथ यौन उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं. वहीं, अब इन घटनाओं को लेकर एक्ट्रेस कोंकणा सेन (Konkona Sen Sharma) ने रिएक्ट किया है और बॉलीवुड को लेकर उन्होंने बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है.
दरअसल, कोंकणा ने सुचरिता त्यागी को दिए इंटरव्यू में हेमा कमेटी रिपोर्ट को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. किसे कहां बैठना है? बैठने की इजाजत है भी या नहीं? किसे क्या खाना है? किसका बाथरूम कहां होगा? ये सब जाति के आधार पर तय होता है.
एक्ट्रेसेस के साथ होता है ऐसा बर्ताव
इसके आगे कोंकणा ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की हालत पर भी बात की है.उन्होंने आगे कहा कि, '' अगर आप सीनियर एक्ट्रेस नहीं है, जैसे कि एक महिला व्यक्ति या एडी भी, तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है. उनके शरीर को धक्का दिया जाता है. ये छोटी छोटी चीजें हैं जो आप हर समय हर जगह देखते हैं. उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल है. इसे देखना मुश्किल है, इसलिए मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे गुजरना कितना मुश्किल है.
हेमा कमेटी की रिपोर्ट
आपको बता दें कि साल 2017 में एक मलयालम एक्ट्रेस के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इस पूरी घटना के बाद मलयालम इंडस्ट्री में कई ऐसे छेड़छाड़ के मामले सामने आए. जिसके बाद हेमा कमेटी ने दो सालों तक रिसर्च की और 2019 में इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी. इसके बाद 2024 में यह रिपोर्ट पब्लिक के सामने आई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.