गिरफ्तारी के बाद KRK के सीने में उठा दर्द, बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Aug 31, 2022, 10:09 AM IST

केआरके

KRK इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केआरके को उनके पुराने ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब केआरके ने सीने में दर्द की शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीएनए हिंदी: KRK: कमाल राशिद खान (KRK) को मलाड पुलिस ने 2020 में उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद केआरके ने सीने में दर्द की शियाकयत की है. हालत बिगड़ने के बाद केआरके को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके लगातार खबरों में छाए रहते हैं. केआरके अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं. केआरके को 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केआरके को गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द उठा, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - Kamal R Khan को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2020 में किए विवादित ट्वीट को लेकर की गई कार्रवाई

 

 


ये है मामला 
बताया जा रहा है कि केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों के निधन के बाद केआरके ने लिखा था, 'मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता.'

ये भी पढ़ें - 'Virat Kohli के डिप्रेशन की वजह हैं Anushka Sharma', KRK के इस बयान पर भड़के यूजर्स, लगा दी क्लास

केआरके के इस ट्वीट के बाद उनपर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था. अब मलाड पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.