डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें थी हालांकि, शहजादा अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इन सब के बीच एक एक्टर ने कृति सेनन को 'पनौती' बताते हुए कहा है कि वे जिस भी फिल्म में आती हैं, उसे ले डूबती हैं.
हम बात कर रहे हैं एक्टर और सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की. KRK आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर के ट्वीट्स और रिव्यूज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. अब अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने कृति सेनन पर निशाना साधा है. इसे लेकर केआरके ने एक के बाद एक दो ट्वीट्स किए हैं.
यह भी पढ़ें- Shehzada Box Office Collection: दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी Kartik Aaryan की फिल्म, खराब कमाई से क्या टूट जाएंगी उम्मीदें?
अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की एक बड़ी पनौती एक्ट्रेस हैं... जिस फिल्म आती हैं, ले डूबती है. भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थीं.' यही नहीं, अपने दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का जिक्र करते वे लिखते हैं, 'और अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाकि है. 600 करोड़ बजट की आदिपुरुष की हीरोइन भी तो वही हैं. जय हो कृति सेनन की.'
यहां देखें KRK के ट्वीट-
यह भी पढ़ें: Shehzada: Kartik Aaryan की फिल्म ने वसूले करोड़ों रुपये, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
अब इन ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. कृति को लेकर किए गए इन कमेंट्स पर यूजर्स केआरके को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ओर जहां नेटिजन्स ने एक्टर की क्लास लगाते हुए कृति की हिट फिल्मों की लिस्ट गिनाई है तो वहीं, दूसरी ओर कइयों का कहना है कि किसी भी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना उसकी कहानी पर डिपेंड करता है और कति एक कमाल की एक्ट्रेस हैं.
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है जब केआरके ने किसी स्टार को लेकर इस तरह की बातें कही हों, एक्टर अक्सर अपने बड़बोलेपन के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार तो इसे लेकर उन्हें मुसीबत भी झेलनी पड़ी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.