बहन की शादी में मामा Govinda को देखकर इमोशनल हुए Krushna Abhishek, कह डाली ऐसी बात

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 26, 2024, 01:38 PM IST

Krushna Abhishek On Govinda Coming To Arti Singh Wedding: मामा के आने पर बोले गोविंदा

Arti Singh की शादी की रस्में मिस करने के बाद आखिर में ऐन वक्त पर Govinda पहुंच ही गए. वहीं, उन्हें देखकर Krushna Abhishek काफी इमोशनल होते नजर आए.

मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने की बहन आरती सिंह (Arti Singh Wedding) की शादी हो गई है. आरती एक्ट्रेस हैं और उन्होंने मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं. आरती और दीपक की शादी की रस्में जब से शुरू हुई हैं, तब से सिर्फ यही चर्चाएं हैं कि आरती के मामा गोविंदा (Govinda) शादी में क्यों शामिल नहीं हुए. हालांकि, ऐन शादी के वक्त अपनी भांजी के प्यार में गोविंदा इवेंट पर आ गए. अपने मामा को देखकर कृष्णा भी इमोशनल हो गए और जज्बात बयां करते हुए कृष्णा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

कृष्णा ने बहन आरती सिंह की शादी के बाद बाहर आकर मिठाइयां बांटीं और सभी से बातचीत भी की. इस दौरान किसी ने गोविंदा के आने के बारे में पूछ लिया तो कृष्णा बोल पड़े कि 'बहुत खुशी का दिन है, हमारे लिए और आरती के लिए. मामा आ गए और मुझे बहुत खुशी हुई उन्हें देखकर. उन्होंने आशीर्वाद दिया और ये हमारे दिल की बात है. हमारा दिल का कनेक्शन है. हमारा इमोशनल कनेक्ट है'. कृष्णा के चेहरे पर मामा के आने की खुशी साफ झलक रही है और वो काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा कृष्णा का ये वीडियो-


ये भी पढ़ें- भांजी आरती की शादी में Govinda ने खत्म की नाराजगी, नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे एक्टर, देखें वीडियो


बता दें कि गोविंदा अपनी भांजी की शादी में अकेले ही आए. उनकी पत्नी और बच्चे शामिल नहीं हुए. आरती की शादी में आकर गोविंदा सभी मेहमानों से मिले. बता दें कि गोविंदा औ अभिषेक के बीच बहुत प्यार है लेकिन मामा-भांजे की नाराजगी भी एक-दूसरे से चलती रहती है. दोनों एक-दूसरे के बारे में बुरा-भला भी बोलते हैं और माफी भी सबके सामने मांगते नजर आते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.