डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनके कॉमेडियन भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच आई दूरियां सिर्फ इन दोनों को ही नहीं बल्कि फैंस को भी खलती हैं. कृष्णा अपने मामा को मनाने की कई बार कोशिश कर चुके हैं लेकिन मामा उनसे अभी तक रूठे हुए हैं. वहीं, अब एक बार फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जाहिर किया है कि वो गोविंदा को कितना मिस कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि मामा- भांजे का मिलन जबरदस्त फिल्मी अंदाज में हो. वहीं, इस इंटरव्यू में कृष्णा ने जो बातें कही हैं उसे गोविंदा पढ़ लें तो उनका दिल ही पिघल जाएगा.
Govinda से भांजे Krushna Abhishek ने की ये रिक्वेस्ट
कृष्णा और गोविंदा का विवाद एक पारिवारिक लड़ाई है, जिसके बारे में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलकर बात की थी. इन बातों की वजह से कृष्णा और गोविंदा के बीच दूरियां आ गई हैं. वहीं, हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कृष्णा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि मामा उन्हें माफ कर दें. कृष्णा ने इंटरव्यू में कहा कि भले ही गोविंदा उन्हें गालियां दें लेकिन अपने रिश्ते में सबकुछ ठीक कर लें.
ये भी पढ़ें- Bollywood में सबसे पहले कौन लाया था Rap Songs, नाम जाकर चौंक जाएंगे आप
फिल्मी होनी चाहिए मुलाकात
कृष्णा गंभीर बातचीत में फनी एंगल लाते हुए फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में जया बच्चन और शाहरुख खान के मिलन वाले सीन का जिक्र करते हैं. कृष्णा ने जाहिर किया कि वो चाहते हैं कि मामा- भांजे का मिलन भी कुछ ऐसा ही फिल्मी हो. भांजे को भरोसा है कि एक ना एक दिन उनके मामा उन्हें माफ कर देंगे. कृष्णा कहते हैं कि 'खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है और ये फिर से हमें मिला ही देगा'.
ये भी पढ़ें- Govinda: पहली बार बेटे Yashvardan के साथ डांस करते दिखे एक्टर, Video देख लोग बोले- कहां छुपा रखा था?
मामी को भी मनाने की कोशिश
कृष्णा ने मामी सुनीता आहूजा की नाराजगी पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो सुनीता वो अपनी मां की तरह मानते हैं और इसीलिए उन्हें नाराज होने का पूरा हक भी देते हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा. बता दें कि कश्मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया था कि उन्हें गोविंदा के परिवार में सही तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है. इस पर सुनीता नाराज हो गई थीं और तभी से दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.