Laal Singh Chaddha: Aamir Khan पर लगा Indian Army का अपमान करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 12, 2022, 11:34 PM IST

Aamir Khan, Laal Singh Chaddha: आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा

Laal Singh Chaddha देखने के बाद Aamir Khan पर भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान करने का आरोप लगा है. इस मामले में आमिर खान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रक्षाबंधन के मौके पर यानी कि 11 अगस्त को रिलीज हो गई है. हालांकि, इसे लोगों के अच्छे रेस्पॉन्स नहीं मिल रहे हैं. इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग इसे बायकॉट की डिमांड करते दिखाई दे रहे थे. वहीं, रिलीज के बाद भी ये विरोध जारी है. अब आमिर खान इस फिल्म की वजह से एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. उन पर भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान करने का आरोप लग रहा है और इस मामले में आमिर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर दी गई है.

आमिर खान के खिलाफ इंडियन आर्मी का अपमान करने और लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो हिंदु आउटफिट सनातन रक्षक सेना के सदस्य आमिर खान की फिल्म का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म पूरे भारत में बैन करवाई जानी चाहिए क्योंकि आमिर ने भारतीय सेना का अपमान किया है और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha की हालत देख छलका Kareena Kapoor का दर्द, लोगों से की ये रिक्वेस्ट

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे बॉयकॉट ट्रेंड का असर देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. 'लाल सिंह चड्ढा' ने टिकट खिड़की पर सिर्फ 11.50 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाया है. इस फिल्म की कमाई देखकर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श भी चौंक गए हैं और उन्होंने इसे 'हैरान कर देने वाली गिरावट' बताया है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha Box Office: धीमी रही Aamir Khan की फिल्म की शुरुआत, Akshay Kumar की इस फ्लॉप से भी कम रहा कलेक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Laal Singh Chaddha Aamir Khan indian army Bollywood